LG Electronics IPO: होम अप्लायंसेज और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स के दिग्गज निर्माता LG Electronics India का IPO 7 अक्टूबर को लॉन्च होने वाला है। यह अगले हफ्ते आने वाला सबसे बड़ा IPO होगी। इसके पहले टाटा ग्रुप की टाटा कैपिटल (Tata Capital) का 15,512 करोड़ रुपये का IPO 6 अक्टूबर को आएगा।
