Get App

LG Electronics IPO: 7 अक्टूबर को खुलेगा आईपीओ, पेरेंट कंपनी बेचेगी 10 करोड़ से ज्यादा शेयर; जानिए डिटेल

LG Electronics India का IPO 7 अक्टूबर को लॉन्च होगा। पेरेंट कंपनी LG Electronics Inc 10 करोड़ से अधिक शेयर बेचेगी। IPO पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) है। जानिए IPO की टाइमलाइन समेत पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Sep 30, 2025 पर 7:18 PM
LG Electronics IPO: 7 अक्टूबर को खुलेगा आईपीओ, पेरेंट कंपनी बेचेगी 10 करोड़ से ज्यादा शेयर; जानिए डिटेल
LG Electronics अपनी IPO एंकर बुक 6 अक्टूबर को लॉन्च करेगी।

LG Electronics IPO: होम अप्लायंसेज और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स के दिग्गज निर्माता LG Electronics India का IPO 7 अक्टूबर को लॉन्च होने वाला है। यह अगले हफ्ते आने वाला सबसे बड़ा IPO होगी। इसके पहले टाटा ग्रुप की टाटा कैपिटल (Tata Capital) का 15,512 करोड़ रुपये का IPO 6 अक्टूबर को आएगा।

LG Electronics IPO की डिटेल

LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का IPO पूरी तरह ओफर-फॉर-सेल (OFS) है। इसमें कोई नई इश्यू शामिल नहीं है। दक्षिण कोरिया स्थित प्रमोटर LG Electronics Inc इस IPO में10,18,15,859 इक्विटी शेयर बेचने वाला है।

Moneycontrol ने सबसे पहले बताया था कि LG Electronics Inc. की भारतीय सब्सिडियरी $1.3 बिलियन (11,500 करोड़ रुपये) का IPO 6 अक्टूबर से शुरू होने वाले हफ्ते में लॉन्च करेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें