Asia Cup 2025 Trophy: बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) ने मंगलवार (30 सितंबर) को एशियाई क्रिकेट परिषद की बैठक में दुबई में एशिया कप फाइनल में ACC अध्यक्ष मोहसिन नकवी के व्यवहार पर अपना विरोध दर्ज कराया। CNN-News18 को सूत्रों से पता चला है कि बोर्ड के सदस्यों ने यह दबाव बनाया कि नकवी भारत को खिताब जीतने पर बधाई दें। रिपोर्ट के मुताबिक, इसके बाद नकवी को भारत को बधाई देने के लिए मजबूर होना पड़ा। बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और पूर्व बोर्ड कोषाध्यक्ष आशीष शेलार ने किया।