Get App

Nepal Protest: नेपाल में हो रहे प्रदर्शन पर आया पीएम मोदी का पहला बयान, युवाओं के लिए कही यह बात

प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे के बाद भी देशभर में विरोध प्रदर्शन और तेज हो गए हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगाए गए प्रतिबंध से शुरू हुआ यह आंदोलन अब भ्रष्टाचार और राजनीतिक जवाबदेही की मांग तक पहुंच चुका है। काठमांडू और अन्य शहरों में सड़कों पर छात्र और युवा बड़ी संख्या में उतर आए हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 09, 2025 पर 10:45 PM
Nepal Protest: नेपाल में हो रहे प्रदर्शन पर आया पीएम मोदी का पहला बयान, युवाओं के लिए कही यह बात
Nepal Protest :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल में हुए हिंसा पर चिंता जताई है।

नेपाल में बीते दो दिनों से हिंसक प्रदर्शन जारी है। देश में फैले भ्रष्टाचार को लेकर और सोशल मीडिया साइट्स को बैन करने का आदेश के खिलाफ देश के युवा बीते सोमवार को सड़कों पर आ गए। इस हिंसक प्रदर्शन में अबकत 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। प्रदर्शन के कारण नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को इस्तीफा तक देना पड़ा है। वहीं युवाओं का ये प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा और प्रदर्शनकारियों का आतंक बढ़ता जा रहा है। वहीं नेपाल की इस स्थिति पर पीएम मोदी ने चिंता जताई है और सभी लोगों से शांति की अपील की है।

पीएम मोदी ने की ये बड़ी अपील 

पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि, आज, मंत्रिपरिषद की सुरक्षा समिति की बैठक हुई और नेपाल के घटनाक्रम पर विस्तार से चर्चा हुई। नेपाल में हिंसा हृदयविदारक है। अनेक युवाओं की जान जाने से मेरा मन अत्यंत व्यथित है। नेपाल में स्थिरता, शांति और समृद्धि अत्यंत महत्वपूर्ण है। मैं नेपाल के सभी भाइयों और बहनों से विनम्रतापूर्वक अपील करता हूं कि वे शांति और व्यवस्था बनाए रखें।

नेपाल में प्रदर्शनकारियों का बढ़ा आतंक

सब समाचार

+ और भी पढ़ें