नेपाल में बीते दो दिनों से हिंसक प्रदर्शन जारी है। देश में फैले भ्रष्टाचार को लेकर और सोशल मीडिया साइट्स को बैन करने का आदेश के खिलाफ देश के युवा बीते सोमवार को सड़कों पर आ गए। इस हिंसक प्रदर्शन में अबकत 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। प्रदर्शन के कारण नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को इस्तीफा तक देना पड़ा है। वहीं युवाओं का ये प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा और प्रदर्शनकारियों का आतंक बढ़ता जा रहा है। वहीं नेपाल की इस स्थिति पर पीएम मोदी ने चिंता जताई है और सभी लोगों से शांति की अपील की है।
पीएम मोदी ने की ये बड़ी अपील
पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि, आज, मंत्रिपरिषद की सुरक्षा समिति की बैठक हुई और नेपाल के घटनाक्रम पर विस्तार से चर्चा हुई। नेपाल में हिंसा हृदयविदारक है। अनेक युवाओं की जान जाने से मेरा मन अत्यंत व्यथित है। नेपाल में स्थिरता, शांति और समृद्धि अत्यंत महत्वपूर्ण है। मैं नेपाल के सभी भाइयों और बहनों से विनम्रतापूर्वक अपील करता हूं कि वे शांति और व्यवस्था बनाए रखें।
नेपाल में प्रदर्शनकारियों का बढ़ा आतंक
प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे के बाद भी देशभर में विरोध प्रदर्शन और तेज हो गए हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगाए गए प्रतिबंध से शुरू हुआ यह आंदोलन अब भ्रष्टाचार और राजनीतिक जवाबदेही की मांग तक पहुंच चुका है। काठमांडू और अन्य शहरों में सड़कों पर छात्र और युवा बड़ी संख्या में उतर आए हैं। कई जगहों पर हिंसा भड़कने से स्थिति और बिगड़ गई है। रिपोर्टों के अनुसार, अब तक हुई झड़पों में 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 300 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं।
20 से ज्यादा लोगों की मौत
प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री कार्यालय, कई मंत्रियों और नेताओं के घरों पर हमला किया। यहां तक कि पूर्व प्रधानमंत्रियों प्रचंड और शेर बहादुर देउबा के आवास भी सुरक्षित नहीं रहे। भक्तपुर में गुस्साई भीड़ ने ओली के निजी घर में आग लगा दी। लगातार हिंसक हो रहे प्रदर्शन में पूर्व प्रधानमंत्री झालानाथ खनाल की पत्नी रविलक्ष्मी चित्रकार की भी जान चली गई है, प्रदर्शनकारियों पर ही उन्हें जिंदा जलाकर मार डालने का आरोप लगाया गया है। नेपाली मीडिया में किए गए दावे के मुताबिक उनहें कीर्तिपुर बर्न अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान ही उनकी मौत हो गई है।
स्थिति गंभीर होते देख नेपाल में कर्फ्यू लगाया गया है और कई जगह सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है। भारत ने भी नेपाल से सटी अपनी सीमाओं पर सुरक्षा कड़ी कर दी है और वहां मौजूद भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।