अभी ज्यादा दिन नहीं हुए हैं, जब 38 मीटर चौड़ा एस्टेरॉएड 2025 QD8 धरती के बेहद करीब से गुजरा है। अब एक और क्षुद्र ग्रह के धरती के करीब से गुजरने की खबर है। ये एस्टेराएड 2025 QV9 है, जिसका आकार करीब 100 फीट बताया जा रहा है। खगोलशस्त्र में दिलचस्पी रखने वाले लोग और वैज्ञानिक इसे लगातार ट्रैक कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये एस्ट्ररॉएड 16,000 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धरती तरफ बढ़ रहा है। हालांकि, इसके भी धरती से टकराने का खतरा लगभग न के बराबर है।