Get App

Gold की कीमतें ऑल-टाइम हाई पर, अभी खरीदें, होल्ड करें या मुनाफा बुक करें?

पिछले चार सालों में गोल्ड की कीमतें 100 फीसदी चढ़ी हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि जिन निवेशकों ने गोल्ड में काफी पहले निवेश किया था वे कुछ प्रॉफिट बुक कर सकते हैं। हालांकि, निवेशकों को एसेट ऐलोकेशन का ध्यान रखना होगा

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Sep 09, 2025 पर 9:54 PM
Gold की कीमतें ऑल-टाइम हाई पर, अभी खरीदें, होल्ड करें या मुनाफा बुक करें?
एक्सपर्ट्स का कहना है कि वैश्विक स्थितियों को देखते हुए गोल्ड में तेजी जारी रहने की उम्मीद है।

सोने की कीमतें 9 सितंबर को नई उंचाई पर पहुंच गईं। इसने 1.1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम का नया रिकॉर्ड बना दिया। कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में दिसंबर एक्सापयरी वाला गोल्ड फ्यूचर्स 1,10,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। फिजिकल गोल्ड की कीमतें इंडिया में 1,09,140 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गईं। जब कभी गोल्ड की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचती हैं इनवेस्टर्स के मन में तीन तरह के सवाल चलते हैं। पहला, क्या उन्हें गोल्ड में प्रॉफिट बुक करना चाहिए? दूसरा, क्या गोल्ड को अपने पास बनाए रखना चाहिए? तीसरा, क्या गोल्ड खरीदना चाहिए?

बीते चार साल में गोल्ड की कीमतें 100 फीसदी चढ़ीं

मोतीलाल फाइनेंशियल सर्विसेज में सीनियर ग्रुप वाइस प्रेसिडेंट नवनीत दमानी ने कहा कि पिछले चार सालों में Gold की कीमतें 100 फीसदी चढ़ी हैं। जिन निवेशकों ने गोल्ड में काफी पहले निवेश किया था वे कुछ प्रॉफिट बुक कर सकते हैं। हालांकि, निवेशकों को एसेट ऐलोकेशन का ध्यान रखना होगा। उन्होंने कहा, "आम तौर पर सोने में 7.5 से 10 फीसदी तक निवेश बनाए रखने की सलाह दी जाती है। अभी गोल्ड की कीमतों में तेजी दिख रही है। काफी कम समय में इसने तेज रफ्तार दिखाई है।"

सिल्वर में भी मिल सकता है शानदार रिटर्न

सब समाचार

+ और भी पढ़ें