Get App

नेपाल में एक और विमान हादसा, नुवाकोट में हेलिकॉप्टर क्रैश, पायलट समेत सभी पांच लोगों की हुई मौत

Nepal Helicopter Crash: त्रिभुवन इंटरनेशनल एयर पोर्ट के एक अधिकारी का हवाला देते हुए कहा गया है कि विमान में चार चीन के नागरिक सवार थे। हिमालयन टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि सुबह काठमांडू से रवाना हुए हेलीकॉप्टर को एक अनुभवी पायलट उड़ा रहा था

अपडेटेड Aug 07, 2024 पर 5:29 PM
Story continues below Advertisement
नेपाल एक और विमान हादसा, नुवाकोट में हेलिकॉप्टर क्रैश (PHOTO-Nepal Police)

नेपाल में एक और विमान हादसा हो गया। नुवाकोट में बुधवार को एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एयर डायनेस्टी का हेलिकॉप्टर शिवपुरी में क्रैश हुआ। हिमालयन टाइम्स ने बताया कि पांच लोगों को लेकर हेलिकॉप्टर सयाफ्रूबेन्सी जा रहा था। रॉयटर्स ने बताया कि दुर्घटना में पायलट सहित हेलीकॉप्टर में सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई।

हिमालयन टाइम्स की रिपोर्ट में त्रिभुवन इंटरनेशनल एयर पोर्ट के एक अधिकारी का हवाला देते हुए कहा गया है कि विमान में चार चीन के नागरिक सवार थे। हिमालयन टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि सुबह काठमांडू से रवाना हुए हेलीकॉप्टर को एक अनुभवी पायलट उड़ा रहा था।


स्थानीय मीडिया ने दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर के पायलट की पहचान कैप्टन अरुण मल्ला के रूप में की है। SP शांतिराज कोइराला ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि उड़ान भरने के तीन मिनट बाद ही हेलिकॉप्टर का एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया।

‘माय रिपब्लिका’ अखबार की खबर के अनुसार, पुलिस ने नुवाकोट के शिवपुरी ग्रामीण नगर पालिका के वार्ड नंबर सात में दुर्घटनास्थल से पांच शव बरामद किए हैं।

जलने के कारण एक शव की नहीं हो पाई पहचान

हादसे के समय ‘एयर डायनेस्टी हेलीकॉप्टर, 9N-AJD’ काठमांडू से रसुवा जा रहा था। हेलीकॉप्टर ने दोपहर करीब 1:54 बजे काठमांडू से उड़ान भरी थी, लेकिन उड़ान भरने के तीन मिनट बाद ही इसका संपर्क टूट गया।

पुलिस के एक अधिकारी का हवाला देते हुए अखबार ने कहा कि दुर्घटनास्थल से दो पुरुषों, एक महिला और पायलट के शव बरामद किए गए हैं। इसने कहा कि एक शव के बुरी तरह जल जाने के कारण उसकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।

Nepal Plane Crash: नेपाल में ही क्यों होते हैं इतने प्लेन क्रैश... कभी 18, कभी 68, तो कभी 22 लोगों की गई जान, डालें एक नजर बड़े विमान हादसों पर

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 07, 2024 4:00 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।