नेपाल में एक और विमान हादसा हो गया। नुवाकोट में बुधवार को एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एयर डायनेस्टी का हेलिकॉप्टर शिवपुरी में क्रैश हुआ। हिमालयन टाइम्स ने बताया कि पांच लोगों को लेकर हेलिकॉप्टर सयाफ्रूबेन्सी जा रहा था। रॉयटर्स ने बताया कि दुर्घटना में पायलट सहित हेलीकॉप्टर में सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई।