Get App

नेपाल में एक और विमान हादसा, नुवाकोट में हेलिकॉप्टर क्रैश, पायलट समेत सभी पांच लोगों की हुई मौत

Nepal Helicopter Crash: त्रिभुवन इंटरनेशनल एयर पोर्ट के एक अधिकारी का हवाला देते हुए कहा गया है कि विमान में चार चीन के नागरिक सवार थे। हिमालयन टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि सुबह काठमांडू से रवाना हुए हेलीकॉप्टर को एक अनुभवी पायलट उड़ा रहा था

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 07, 2024 पर 5:29 PM
नेपाल में एक और विमान हादसा, नुवाकोट में हेलिकॉप्टर क्रैश, पायलट समेत सभी पांच लोगों की हुई मौत
नेपाल एक और विमान हादसा, नुवाकोट में हेलिकॉप्टर क्रैश (PHOTO-Nepal Police)

नेपाल में एक और विमान हादसा हो गया। नुवाकोट में बुधवार को एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एयर डायनेस्टी का हेलिकॉप्टर शिवपुरी में क्रैश हुआ। हिमालयन टाइम्स ने बताया कि पांच लोगों को लेकर हेलिकॉप्टर सयाफ्रूबेन्सी जा रहा था। रॉयटर्स ने बताया कि दुर्घटना में पायलट सहित हेलीकॉप्टर में सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई।

हिमालयन टाइम्स की रिपोर्ट में त्रिभुवन इंटरनेशनल एयर पोर्ट के एक अधिकारी का हवाला देते हुए कहा गया है कि विमान में चार चीन के नागरिक सवार थे। हिमालयन टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि सुबह काठमांडू से रवाना हुए हेलीकॉप्टर को एक अनुभवी पायलट उड़ा रहा था।

स्थानीय मीडिया ने दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर के पायलट की पहचान कैप्टन अरुण मल्ला के रूप में की है। SP शांतिराज कोइराला ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि उड़ान भरने के तीन मिनट बाद ही हेलिकॉप्टर का एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें