Nepal Plane Crash: नेपाल में एक बड़ा प्लेन हादसा हो गया है। नेपाल बड़े शहरों में शामिल पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 72 सीटों वाला प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इसमें 67 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। फिलहाल एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह प्लेन यति एयरलाइंस का है। इसमें कुल 68 यात्री और 4 क्रू मेंबर्स सवार थे। यह काठमांडू से पोखरा जा रहा था। यह पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रनवे पर फिसल गया। जिसके बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इसके बाद अफरातफरी मच गई। कई दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं।
काठमांडू से पोखरा जा रहा नेपाल के यति एयरलाइंस का विमान (ATR-72 Flight) दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। बताया जा रहा है कि खराब मौसम की वजह से यह हादसा हुआ है। पोखरा एयरपोर्ट का इलाका पहाड़ियों से घिरा हुआ है।
कहा जा रहा है कि रनवे पर फिसलने के बाद प्लेन में आग लग गई। चश्मदीदों ने बताया कि हादसे के बाद धुएं का गुबार देखा गया। इस प्लेन को कैप्टन कमल केसी उड़ा रहे थे। यति एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने बताया कि आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है। इसी के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन भी शुरू हो गया है। इस ऑपरेशन में कई एजेंसियां जुटी हुई हैं। प्लेन का कुछ हिस्सा नदी में गिर गया। एक हिस्सा नदी के बाह है। बाहरी वाली हिस्से पर आग लगी है। अब तक 67 लोगों की मौत हो चुकी है। प्लेन में 72 लोग सवार थे।
नेपाल के पीएम ने जताया दुख
इस हादसे को लेकर नेपाल के पीएम ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि यात्रियों को लेकर काठमांडू से पोखरा जा रहे यति एयरलाइंस की दुखद दुर्घटना से मैं बहुत दुखी हूं। मैं सुरक्षा कर्मियों, नेपाल सरकार की सभी एजेंसियों और आम जनता से प्रभावी बचाव शुरू करने की अपील करता हूं।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी जताया दुख
वहीं इस हादसे पर भारत के नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी दुख जताया है। सिंधिया ने ट्वीट कहा कहा कि नेपाल में एक दुखद विमान दुर्घटना में जनहानि अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। ऊं शांति।
चीन की मदद से बना है एयरपोर्ट
जिस एयरपोर्ट के पास ये हादसा हुआ है वो चीन की मदद से बनाया गया था। कुछ ही दिन पहले इस एयरपोर्ट का उद्घाटन किया गया था। हादसा पुराने घरेलू एयरपोर्ट और नए एयरपोर्ट के बीच हुआ है।