रविवार को नेपाल (Nepal Plane Crash) में एक बड़ा प्लेन हादसा हो गया। नेपाल के बड़े शहरों में शामिल पोखरा इंटरनेशल एयरपोर्ट पर 72 सीटों वाला प्लेन दुर्घटना का शिकार हो गया। प्लेन में 5 भारतीयों सहित 68 लोग सवार थे। इस दुर्घटना में 68 लोगों के मारे जाने की खबर है। नेपाल में हुई इस बड़ी प्लेन दुर्घटना के बाद अब इसे लेकर कई तरह के सवाल भी उठ रहे हैं। इस दुर्घटना के बाद ऐसे सवाल उठ रहे हैं कि पोखरा हवाई अड्डे का उद्घाटन काम पूरा होने से पहले ही कर दिया गया था।
चीन की कंपनी को दिया गया था कॉन्ट्रैक्ट
नेपाल के पोखरा इंटरनेशल एयरपोर्ट का निर्माण चाइना के बेल्ड एंड रोड इनिशिएटिव के तहत CAMC इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड द्वारा किया जा रहा था। पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर घटी इस बड़ी दुर्घटना के बाद इस तरह के कई सारे सवाल किए जा रहे हैं। बता दें कि 1 जनवरी को नेपाल के पीएम पुष्प कुमार दहल के द्वारा इस एयरपोर्ट का उद्घाटन किया गया था। पिछले साल चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने इस एयरपोर्ट को नेपाल को हैंडओवर किया था। चीन द्वारा हैंडओवर दिए जाने के बाद से इस एयरपोर्ट पर यह पहसा हादसा है। CNN-News18 में छपी खबर के अनुसार तकनीकि टीम एयरपोर्ट बनाने में प्रयोग की गई सामग्रियों का अध्ययन करेगी।
क्या जल्दी में किया गया एयरपोर्ट का उद्घाटन
हालांकि प्लेन उड़ाने वाले पायलटों की क्षमता को लेकर भी संदेह उत्पन्न हो रहे हैं। इसके अलवा ऐसे सवाल भी उठ रहे हैं कि क्या इस एयरपोर्ट का उद्घाटन जल्दबाजी में किया गया था और इसके खतरों को ध्यान में नहीं रखा गया। साथ ही एक तथ्य यह भी है कि पोखरा एयरपोर्ट काफी खतरनाक जगह पर बनाया गया है। मई 2014 में पोखरा एयरपोर्ट को बनाने का काम PRIA को सौंपा गया था। साल 2017 में इसके निर्माण का काम शुरू किया गया था। जिसकी अनुमानित लागत 22 बिलियन NPR थी। चीनी दूतावास ने काठमांडू में यह ऐलान भी किया था कि यह एयरपोर्ट चीन-नेपाल बेल्ड एंड रोड इनिशिएटिव की एक प्रमउक परियोजना है। इस बात को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या इस एयरपोर्ट को कर्ज या अनुदान के पैसे पर बनाया गया था।
आज सुबह करीब साढ़े 10 बजे हुआ हादसा
नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (CAAN) के अनुसार, विमान ने काठमांडू के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से सुबह 10.33 बजे उड़ान भरी और पोखरा में हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस एक्सीडेट की खबर के बाद नेपाली पीएम ने भी त्रिभुन हवाई अड्डे का दौरा किया था। साथ ही पीएम ने सुरक्षा एजेंसियों और आम नागरिकों से बचाव कार्य शुरू करने की अपील की थी।