OpenAI Chief Scientist Resigns: सीईओ को निकालने वाले चीफ साइंटिस्ट ने छोड़ी कंपनी, शुरुआत से ही थे ओपनएआई के साथ

OpenAI Chief Scientist Resigns: अमेरिका की एआई रिसर्च कंपनी ओपनएआई 2015 में बनी थी और इल्या सुतस्केवर इसमें रिसर्च डायरेक्टर बने थे। पिछले साल नवंबर में जब कंपनी के सीईओ सैम आल्टमैन को फायर किया गया था तो इस फैसले को लेने वाले बोर्ड मेंबर्स में इल्या भी शामिल थे।अब इल्या ने खुद कंपनी छोड़ दी। जानिए अब वह क्या करेंगे और उनकी जगह ओपनएआई में किसे रखा गया है?

अपडेटेड May 15, 2024 पर 8:51 AM
Story continues below Advertisement
OpenAI Chief Scientist Resigns: ओपनएआई के चीफ साइंटिस्ट इल्या सुतस्केवर (Ilya Sutskever) दिग्गज आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस कंपनी को छोड़ दिया।

OpenAI Chief Scientist Resigns: ओपनएआई के चीफ साइंटिस्ट इल्या सुतस्केवर (Ilya Sutskever) दिग्गज आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस कंपनी को छोड़ दिया। उनकी जगह रिसर्च डायरेक्टर जैकब पचॉकी (Jakub Pachocki) लेंगे। इल्या इस कंपनी की फाउंटिंग टीम के हिस्सा थे। इसके अलावा पिछले साल नवंबर में ओपनएआई के सीईओ सैम आल्टमैन (Sam Altman) की कुछ दिनों की विदाई में भी उनकी अहम भूमिका थी। अब इल्या खुद कंपनी से बाहर हो रहे हैं। अपने इस फैसले को लेकर उन्होंने कहा कि करीब दस साल तक कंपनी से जुड़े रहने के बाद उन्होंने ओपनएआई को छोड़ने का फैसला किया है। उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी की प्रगति किसी चमत्कार से कम नहीं है। कंपनी के नए चीफ साइंटिस्ट जैकब ओपनएआई से वर्ष 2017 से जुड़े हैं।

OpenAI के सीईओ Sam Altman को निकालने में थी अहम भूमिका

अमेरिका की एआई रिसर्च कंपनी ओपनएआई 2015 में बनी थी और इल्या इसमें रिसर्च डायरेक्टर बने थे। पिछले साल नवंबर में जब कंपनी के सीईओ सैम आल्टमैन को फायर किया गया था तो इस फैसले को लेने वाले बोर्ड मेंबर्स में इल्या भी शामिल थे। हालांकि जल्द ही उन्होंने अपने इस फैसले पर पछतावा जताया। फिर जब नवबंर में ही सैम आल्टमैन की कंपनी में वापसी हुई तो इल्या ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि वह दोबारा बोर्ड मेंबर नहीं बनेंगे। हालांकि उन्होंने जिक्र किया कि कंपनी में इस बात पर चर्चा हो रही है कि वह ओपनएआई के साथ कैसे काम जारी रख सकते हैं।


AI के फील्ड में जाना-माना नाम है Ilya Sutskever का

इल्या का एआई के फील्ड में जाना-माना नाम है।। टोरंटो यूनिवर्सिटी से न्यूरल नेटवर्क पर अपने रिसर्च के बाद से ही वह मशहूर हो गए थे। उन्होंने गूगल की ब्रेन लैब में भी काम किया हुआ है। सैम आल्टमैन ने X (पूर्व नाम ट्विटर) पर लिखा है कि इल्या इस पीढ़ी के सबसे बेहतरीन दिमाग में से एक हैं और वह एआई फील्ड को रास्ता दिखाने वाले प्रकाश की तरह हैं। X पर इल्या ने लिखा है कि फिलहाल वह एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं जो व्यक्तिगत रूप से उनके लिए काफी अहम है। हालांकि इस प्रोजेक्ट को अभी उन्होंने कोई नाम नहीं दिया है और अधिक डिटेल्स भी नहीं उपलब्ध है।

OpenAI ने लॉन्च किया GPT-4o, हिन्दी सहित कई भारतीय भाषाओं में भी होगा उपलब्ध, जानिए इसके फायदे

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: May 15, 2024 8:51 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।