Credit Cards

जिंदा है ओसामा बिन लादेन का बेटा हमजा बिन लादेन, अफगानिस्तान में अल कायदा को फिर कर रहा है एकजुट!

इंटेलिजेंस रिपोर्ट के हवाले से कहा कि "आतंक का राजकुमार" करार दिया गया हमजा 450 स्नाइपर्स की कड़ी सुरक्षा के तहत उत्तरी अफगानिस्तान में छिपा हुआ है। NMF ने चेतावनी दी है कि 2021 में काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद से, अफगानिस्तान "अलग-अलग आतंकवादी गुटों के लिए ट्रेनिंग सेंटर" बन गया है

अपडेटेड Sep 13, 2024 पर 8:32 PM
Story continues below Advertisement
जिंदा है ओसामा बिन लादेन का बेटा हमजा बिन लादेन

अल कायदा चीफ ओसामा बिन लादेन का बेटा हमजा बिन लादेन जिंदा है और अपने बाप के बनाए हुए आतंकवादी संगठन को चला रहा है। अखबार की एक धमाकेदार रिपोर्ट में कहा गया है कि हमजा अपने भाई अब्दुल्ला बिन लादेन के साथ अफगानिस्तान से गुप्त रूप से अल कायदा चला रहा है। तालिबान विरोधी सैन्य गठबंधन, नेशनल मोबिलाइजेशन फ्रंट (NMF) ने भी हमजा और उसके सहयोगियों के ऑपरेशन की डिटेल देते हुए एक रिपोर्ट पेश की।

The Mirror ने इंटेलिजेंस रिपोर्ट के हवाले से कहा कि "आतंक का राजकुमार" करार दिया गया हमजा 450 स्नाइपर्स की कड़ी सुरक्षा के तहत उत्तरी अफगानिस्तान में छिपा हुआ है। NMF ने चेतावनी दी है कि 2021 में काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद से, अफगानिस्तान "अलग-अलग आतंकवादी गुटों के लिए ट्रेनिंग सेंटर" बन गया है।

450 अरब और पाकिस्तानी कर रहे हमजा की रक्षा


इसमें कहा गया, "हमजा बिन लादेन को दारा अब्दुल्ला खेल जिले (पंजशीर में) ले जाया गया है, जहां 450 अरब और पाकिस्तानी उसकी रक्षा कर रहे हैं।" इसने चेतावनी दी कि "उसके आदेश पर, अल कायदा फिर से संगठित हो रहा है और वेस्टर्न टारगेट पर भविष्य के हमलों की तैयारी कर रहा है।"

NMF रिपोर्ट ने उन दावों का खंडन किया कि हमजा 2019 के अमेरिकी हवाई हमले में मारा गया था। माना जाता है कि हमजा ने अयमान अल-जवाहिरी के साथ मिलकर काम किया था, जिसने ओसामा की हत्या के बाद अल कायदा का कामकाज संभाला था।

अमेरिका और दूसरे देशों पर हमले का आह्वान करने वाले उसके ऑडियो और वीडियो मैसेज सामने आने के बाद हमजा के मारे जाने की खबर सामने आई थी।

अमेरिका ने हमजा को घोषित किया वैश्विक आतंकवादी

हालांकि, BBC की एक पुरानी रिपोर्ट के अनुसार, उसकी मौत की जगह और तारीख स्पष्ट नहीं थी। पेंटागन ने भी इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं की।

हमजा बिन लादेन को आधिकारिक तौर पर अमेरिका की ओर से वैश्विक आतंकवादी के रूप में नामित किया गया था और माना जाता था कि वो ईरान में नजरबंद था।

ऐसा माना जाता है कि उसका जन्म सऊदी अरब के जेद्दा में हुआ था, जिसके बाद उसने ईरान में अपनी मां के साथ कई साल बिताए थे।

हमजा के पिता ओसामा बिन लादेन को 2011 में पाकिस्तान के एबटाबाद में एक घर में US स्पेशल फोर्स ने मार डाला था। 11 सितंबर 2001 को अमेरिका पर हुए हमलों का मास्टरमाइंड ओसामा ही थी, जिसमें करीब 3,000 लोग मारे गए थे।

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी के हस्तक्षेप के बाद रूसी सेना के चंगुल से छूटे 45 भारतीय, बाकी बचे 50 को जल्द छुड़ाने की कोशिश

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।