Get App

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में आत्मघाती हमला, 12 सुरक्षाकर्मियों की मौत

फौज की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशन (ISPR) ने कहा कि आतंकवादियों ने मंगलवार देर रात बन्नू जिले के मालीखेल क्षेत्र में एक संयुक्त जांच चौकी पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा बलों ने चौकी में घुसने के उनके प्रयास को विफल कर दिया

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 20, 2024 पर 5:37 PM
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में आत्मघाती हमला, 12 सुरक्षाकर्मियों की मौत
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में आत्मघाती हमला में 12 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई।

पाकिस्तान (Pakistan) के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदे वाहन को सुरक्षा चौकी से टकरा दिया, जिससे 12 सुरक्षाकर्मी मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। सेना ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि इसके बाद हुई मुठभेड़ में छह आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया।

फौज की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशन (ISPR) ने कहा कि आतंकवादियों ने मंगलवार देर रात बन्नू जिले के मालीखेल क्षेत्र में एक संयुक्त जांच चौकी पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा बलों ने चौकी में घुसने के उनके प्रयास को विफल कर दिया।

ISPR ने कहा कि आत्मघाती विस्फोट के कारण दीवार का एक हिस्सा ढह गया और आसपास के इन्फ्रॉस्ट्रक्चर को नुकसान पहुंचा, जिसके कारण सुरक्षा बलों के 10 सैनिकों और फ्रंटियर कांस्टेबुलरी के दो जवान सहित 12 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई। फौज ने कहा कि इसके बाद हुई गोलीबारी में छह आतंकवादी भी मारे गए।

घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह ऐसे वक्त हुआ है जब एक दिन पहले ही देश के नागरिक और सैन्य नेतृत्व ने मंगलवार को बलूचिस्तान में आतंकवादी संगठनों के खिलाफ “व्यापक सैन्य अभियान” को मंजूरी दी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें