Pakistan Inflation: पाकिस्तान (Pakistan) में महंगाई (Inflation) आसमान छू आ रही है। पेट्रोल डीजल ही नहीं आटा (Atta) और चिकन (Chicken) की कीमतें इतनी बढ़ गई कि एक आम इंसान खरीदने की सोच भी नहीं सकता है। इस दौरान एक खबर आई कि सिंध प्रांत के मीरपुर खास जिले में सस्ता आटा मिल रहा है। ये सुनते ही लोगों की भारी भीड़ दुकानों पर दौर पड़ी। बढ़ती भीड़ के चलते वहां हालात भगदड़ जैसे हो गए। इस भगदड़ में एक शख्स की मौत भी हो गई।
पाकिस्तान में अलग-अलग तरह के आटे की कीमतें 140-160 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गईं, तो वहीं जिंदा मुर्गे की कीमत 420 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई। हैरानी की बात है कि दुकानदारों पर कोई कंट्रोल नहीं है, जो अपनी मर्जी से कीमतें बढ़ा रहे हैं।
मिलर्स अब आटा नंंबर 2.5 और मैदा/मैदा 130 रुपए और 140 रुपए प्रति किलो, जबकि दिसंबर के आखिरी हफ्ते में 115 रुपए और 118 रुपए किलो था।
कीमतों की कोई निगरानी नहीं होने के चलते और बंदरगाह से पोल्ट्री फीड का कच्चा माल आने में देरी के कारण, हितधारकों ने दो दिन पहले मुर्गा या मुर्गी की कीमतें 380-400 रुपए से 420 रुपए प्रति किलोग्राम तक बढ़ा दी हैं। कुछ दिन पहले रिटेल विक्रेता स्वच्छ मांस के लिए 580-640 रुपए प्रति किलो के मुकाबले 620-680 रुपए प्रति किलो चार्ज कर रहे हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के कई इलाकों में आटा इतना महंगा हो गया कि 50 किलो आटे की बोरी 3100 रुपए में मिल रही है। ये खबर मिलते ही लोग आटा खरीदने के लि दौड़ पड़े और भगदड़ मच गई।
रिटेल विक्रेताओं का कहना है कि मिलर्स ने ब्रांडेड महीन आटे का नया रेट जारी किया हैं, जो पिछले हफ्ते 700 रुपए और 1,400 रुपए से अशरफी का 5 किग्रा का बैग 775 रुपए और 10 किग्रा बैग की कीमत 1,530 रुपए हो गई है।
रिपोर्ट्स की मानें, तो भगदड़ मीरपुर खास के कमिश्नर ऑफिस के पास हुई। गुलिस्तान-ए-बलदिया पार्क के बाहर 200-200 बैग ले जा रहे दो मिनी ट्रक आटा बेच रहे थे।
यहां 10-10 किलो के आटे के बैग मिल रहे थे और आटा 65 रुपए किलो मिल रहा था। देखते ही देखते आटा खरीदने के लिए लोगों भीड़ दौड़ पड़ी। भीड़ में भगदड़ मची और धक्का-मुक्की हुई। पुलिस के अनुसार, 40 साल के मजदूर हरसिंह कोल्ही हंगामे के दौरान सड़क पर गिर गया और आसपास के लोगों ने उसे कुचल दिया।