पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के निचले कुर्रम इलाके में गुरुवार शाम को एक बड़ा आतंकी हमला हुआ, जिसमें कम से कम 38 लोग मारे गए और 11 लोग घायल हो गए। तहसील मुख्यालय (THQ) अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक अलीज़ई ने बताया कि घायलों को जिले के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जबकि कुछ को पेशावर रेफर किया जा रहा है।