Queen Elizabeth Health: ब्रिटेन (Britain) की महारानी एलिजाबेथ II (Queen Elizabeth II) के डॉक्टरों ने उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई गई है, जिसके बाद उन्होंने डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। बकिंघम पैलेस (Buckingham Palace) ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने क्वीन के 'मेडिकल सर्विलांस' की सिफारिश की है और उनके परिवार के करीबी लोगों को उनकी हालत के बारे में बता दिया गया है।
