Credit Cards

अभी 20% और टूटेंगे अमेरिका बाजार, 6 से 9 महीनों में आ सकती है मंदी, JPMorgan के Jamie Dimon की चेतावनी

डिमोन ने कहा, बहुत गंभीर हालात हैं जिनके चलते अमेरिका और दुनिया छह से नौ महीनों में मंदी में फंस सकते हैं। यूरोप पहले से मंदी में हैं

अपडेटेड Oct 11, 2022 पर 8:44 AM
Story continues below Advertisement
Jamie Dimon ने कहा, भले ही अमेरिकी इकोनॉमी फिलहाल ठीक है, लेकिन कई इंडिकेटर और वैश्विक मुद्दे खतरे की चेतावनी दे रहे हैं

JPMorgan CEO Jamie Dimon : जेपी मॉर्गन चेज एंड कंपनी के सीईओ जैमी डिमोन ने कहा कि “गंभीर” संकटों के चलते अमेरिका और ग्लोबल इकोनॉमीज अगले साल के मध्य तक मंदी में फंस जाएंगी। डिमोन ने सोमवार को सीएनबीसी को दिए एक इंटरव्यू में कहा, “ये बहुत, बहुत गंभीर हालात हैं, जिनके चलते अमेरिका और दुनिया अभी से छह से नौ महीनों में मंदी में फंस सकते हैं। यूरोप पहले से मंदी में हैं।”

कई इंडिकेटर दे रहे हैं संकट की चेतावनी

Jamie Dimon ने कहा, भले ही अमेरिकी इकोनॉमी फिलहाल ठीक है, लेकिन कई इंडिकेटर और वैश्विक मुद्दे खतरे की चेतावनी दे रहे हैं। इसमें महंगाई में बढ़ोतरी, इसे काबू में करने के लिए ब्याज दरों में उम्मीद से ज्यादा बढ़ोतरी और यूक्रेन में रूस की तरफ से छेड़ा गया युद्ध शामिल हैं।


Stock to Buy: नेशनल लॉजिस्टिक पॉलिसी से इस शेयर में आ सकती है 27% की तेजी, ब्रोकरेज ने दिया 230 रुपये का टारगेट प्राइस

क्रेडिट मार्केट में हो सकती है ज्यादा चिंता

डिमोन ने सीएनबीसी से कहा, “संभावित रूप से आगे आप ज्यादा मुश्किलें देखने जा रहे हैं और क्रेडिट मार्केट में ज्यादा चिंता बढ़ सकती है। यह ईटीएफ हो सकते हैं, यह एक देश हो सकता है और शायद ऐसा संकट सामने आ सकता है जिसकी आपको उम्मीद ही नहीं हो।”

सतर्क रहना है जरूरी

उन्होंने कहा, यदि आप पिछले संकटों की लिस्ट बनाते है तो पहले हमने यहां बैठकर अनुमान नहीं लगाया होगा कि वह कहां से आए। हालांकि, इस बार यह भविष्यवाणी की जा सकती है कि मंदी संभवतः कहां से आएगी। ऐसे में मैं बाहर होता तो ज्यादा सतर्क रहता।

Multibagger Stock: झींगे के कारोबार से जुड़ी इस कंपनी ने 45 गुना दिया रिटर्न, अब आगे भी है तेजी का रुझान

20 फीसदी और टूट सकता है S&P 500

डिमोन ने कहा कि S&P 500 की गिरावट में निवेश किया जा सकता है और “अभी इसमें 20 फीसदी की और गिरावट आ सकती है।” इस साल अभी तक इंडेक्स 25 फीसदी टूट चुका है। उन्होंने सीएनबीसी से कहा, “अगली 20 फीसदी की गिरावट पहली से ज्यादा पीड़ादायक होगी। आगे रेट्स में एक और 100 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी, पिछली बढ़ोतरी से ज्यादा दर्द देगी, क्योंकि लोग इसके आदी नहीं हैं।”

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।