JPMorgan CEO Jamie Dimon : जेपी मॉर्गन चेज एंड कंपनी के सीईओ जैमी डिमोन ने कहा कि “गंभीर” संकटों के चलते अमेरिका और ग्लोबल इकोनॉमीज अगले साल के मध्य तक मंदी में फंस जाएंगी। डिमोन ने सोमवार को सीएनबीसी को दिए एक इंटरव्यू में कहा, “ये बहुत, बहुत गंभीर हालात हैं, जिनके चलते अमेरिका और दुनिया अभी से छह से नौ महीनों में मंदी में फंस सकते हैं। यूरोप पहले से मंदी में हैं।”
कई इंडिकेटर दे रहे हैं संकट की चेतावनी
Jamie Dimon ने कहा, भले ही अमेरिकी इकोनॉमी फिलहाल ठीक है, लेकिन कई इंडिकेटर और वैश्विक मुद्दे खतरे की चेतावनी दे रहे हैं। इसमें महंगाई में बढ़ोतरी, इसे काबू में करने के लिए ब्याज दरों में उम्मीद से ज्यादा बढ़ोतरी और यूक्रेन में रूस की तरफ से छेड़ा गया युद्ध शामिल हैं।
क्रेडिट मार्केट में हो सकती है ज्यादा चिंता
डिमोन ने सीएनबीसी से कहा, “संभावित रूप से आगे आप ज्यादा मुश्किलें देखने जा रहे हैं और क्रेडिट मार्केट में ज्यादा चिंता बढ़ सकती है। यह ईटीएफ हो सकते हैं, यह एक देश हो सकता है और शायद ऐसा संकट सामने आ सकता है जिसकी आपको उम्मीद ही नहीं हो।”
उन्होंने कहा, यदि आप पिछले संकटों की लिस्ट बनाते है तो पहले हमने यहां बैठकर अनुमान नहीं लगाया होगा कि वह कहां से आए। हालांकि, इस बार यह भविष्यवाणी की जा सकती है कि मंदी संभवतः कहां से आएगी। ऐसे में मैं बाहर होता तो ज्यादा सतर्क रहता।
20 फीसदी और टूट सकता है S&P 500
डिमोन ने कहा कि S&P 500 की गिरावट में निवेश किया जा सकता है और “अभी इसमें 20 फीसदी की और गिरावट आ सकती है।” इस साल अभी तक इंडेक्स 25 फीसदी टूट चुका है। उन्होंने सीएनबीसी से कहा, “अगली 20 फीसदी की गिरावट पहली से ज्यादा पीड़ादायक होगी। आगे रेट्स में एक और 100 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी, पिछली बढ़ोतरी से ज्यादा दर्द देगी, क्योंकि लोग इसके आदी नहीं हैं।”