Multibagger Stock: झींगा मछली से जुड़ा कारोबार करने वाली दिग्गज कंपनी अवंती फीड्स (Avanti Feeds) के शेयरों ने महज 10 साल में ही निवेशकों के पैसे को 45 गुना बढ़ा दिया है। इस साल इसके भाव में गिरावट दिख रही है और लेकिन गिरावट के बाद यह संभल चुका है और अब तेजी का रूझान दिख रहा है।
ब्रोकरेज फर्म ने इसकी रेटिंग भी डाउनग्रेड की है लेकिन टारगेट प्राइस 548 रुपये का रखा है जो मौजूदा भाव से 11 फीसदी से अधिक है। बीएसई पर आज 10 अक्टूबर को यह 492 रुपये के भाव (Avanti Feeds Share Price) पर बंद हुआ है।
10 साल में ही 45 गुना बढ़ा दिया निवेश
अवंती फीड्स के शेयर 19 अक्टूबर 2012 को 10.83 रुपये के भाव पर थे जो अब करीब 45 गुना बढ़कर 492 रुपये के भाव पर पहुंच चुका है। इसका मतलब हुआ कि दस साल पहले इसमें एक लाख रुपये का निवेश किया होता तो वह आज 45 लाख बन गया होता।
इस साल 25 जनवरी को यह 638 रुपये के एक साल के ऊंचे स्तर पर पहुंच गया था। हालांकि उसके बाद रूस-यूक्रेन की लड़ाई ने इसके कारोबार पर निगेटिव असर डाला और गिरावट शुरू हो गई। 12 मई को यह 384.90 रुपये के भाव यानी एक साल के निचले स्तर पर फिसल गया था। हालांकि फिर इसमें तेजी का रूझान लौटा और अब तक 27 फीसदी से अधिक मजबूत हो चुका है।
अवंती फीड्स झींगे के कारोबार से जुड़ी दिग्गज कंपनी है जो अपने प्रोडक्ट्स का निर्यात भी करती है। जून 2022 तिमाही में प्रोसेसिंग सेग्मेंट में झींगे का निर्यात वॉल्यूम टर्म में सालाना आधार पर 33 फीसदी बढ़ा और कंसालिडेटेड रेवेन्यू 11 फीसदी बढ़ा। डिमांड आउटलुक में अब सुधार दिख रहा है क्योंकि निर्यात के लिए बाजार फिर से खुलने लगे हैं। इसके अलावा कीमतों को लेकर भी राहत मिलने के आसार हैं। हालांकि मार्जिन में मौजूदा दबाव के चलते जियोजीत बीएनपी पारिबास ने इसकी रेटिंग डाउनग्रेड कर अकम्यूलेट की है। इसका टारगेट प्राइस 548 रुपये फिक्स किया है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।