IDFC First Bank Share Price: निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) के शेयरों में खरीदारी का लगातार शानदान रूझान दिख रहा है। आज 70 अक्टूबर को इसके शेयर एक फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं तो पांच दिनों में करीब 8 फीसदी की तेजी आई है।
ऐसे में निवेशकों को उलझन है कि अभी प्रॉफिट बुक कर लेना चाहिए या अभी आगे भी तेजी के आसार हैं। एक्सपर्ट्स की मानें तो इसमें आगे भी तेजी के रूझान हैं और यह 70 रुपये के भाव पर पहुंच सकता है। इसके शेयर बीएसई पर 53.60 रुपये के भाव पर ट्रेड हो रहे हैं।
IDFC First Bank पर एक्सपर्ट्स इसलिए लगा रहे हैं दांव
घरेलू ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज के एनालिस्ट्स का मानना है कि बैंक की बदली हुई स्ट्रैटजी से इसका मुनाफा बढ़ेगा। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का इंफ्रास्ट्रक्चर लेंडिंग से डाइवर्सिफाइड रिटेल-फोकस्ड लोन बुक पर ट्रांजिशन सफल रहा। चालू वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2022 में बैंक के लोन बुक का 66 फीसदी खुदरा लोन का है।
इंफ्रा लोन में हाई रिस्क होता है और बैंक के लोन बुक में वित्त वर्ष 2018 में इसकी 37 फीसदी हिस्सेदारी थी जो अब घटकर वित्त वर्ष 2022 में 5 फीसदी रह गई। मैनेजमेंट में इसमें आगे भी कटौती का लक्ष्य रखा है। इन सब बातों को देखते हुए एक्सिस सिक्योरिटीज ने इसकी कवरेज शुरू की और खरीदारी की रेटिंग दी है।
साढ़े तीन महीने में 85 फीसदी मजबूत हुए शेयर
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के शेयर इस साल 22 जून को 28.95 रुपये के एक साल के रिकॉर्ड निचले स्तर पर फिसल गए थे। हालांकि उसके बाद इसमें खरीदारी का रूझान लौटा और फिर 6 अक्टूबर को यानी चार महीने से कम समय में ही यह एक साल के रिकॉर्ड ऊंचे स्तर 55.15 रुपये के भाव पर पहुंच गया। हालांकि उसके बाद इसमें मुनाफावसूली के चलते भाव कुछ नरम हुए लेकिन अभी भी जून 2022 तिमाही के रिकॉर्ड निचले स्तर से यह करीब 85 फीसदी ऊपर है। अब 70 रुपये के टारगेट प्राइस पर मौजूदा भाव पर निवेश कर 30 फीसदी से अधिक मुनाफा कमा सकते हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।