Credit Cards

Qualcomm ने भारत में खोला अमेरिका के बाहर सबसे बड़ा ऑफिस, इस कारण हैदराबाद को दी प्रॉयोरिटी

अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी क्वॉलकॉम (Qualcomm) ने अमेरिका के बाहर सबसे बड़ा ऑफिस भारत में खोला है

अपडेटेड Oct 10, 2022 पर 11:28 AM
Story continues below Advertisement
क्वॉलकॉम का सबसे बड़ा ऑफिस सैन डियागो का हेडक्वॉर्टर है।

अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी क्वॉलकॉम (Qualcomm) ने अमेरिका के बाहर सबसे बड़ा ऑफिस भारत में खोला है। तेलंगाना टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक टेक कंपनी ने हैदराबाद के माधापुर इलाके के राहेजा कॉमर्जोन (Raheja Commerzone) में 18 लाख स्क्वॉयर फीट एरिया में ऑफिस खोला है।

यहां पर कई टेक कंपनियों के बड़े-बड़े ऑफिस हैं। क्वॉलकॉम के इस ऑफिस का उद्घाटन कंपनी का प्रेसिडेंट और सीईओ क्रिस्टियानो अमोन ने किया। यह अमेरिका के बाहर कंपनी का सबसे बड़ा ऑफिस है। इसका सबसे बड़ा ऑफिस सैन डियागो का हेडक्वॉर्टर है।

पांच साल में 3900 करोड़ का निवेश


रिपोर्ट के मुताबिक दिग्गज अमेरिकी तकनीकी कंपनी क्वॉलकॉम यहां पांच साल में 3904.5 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। यहां 8700 कर्मियों को काम मिलेगा। हालांकि मनीकंट्रोल इस रिपोर्ट के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। इस कंपनी ने पहली बार भारत मे अपना पहला ऑफिस नहीं खोला है, इससे पहले भी इसके मुंबई, बेंगलूरु और दिल्ली में ऑफिस हैं और हैदराबाद में भी कई ऑफिस हैं।

Rupee vs Dollar: रुपये ने गिरने का बनाया नया रिकॉर्ड, अब आगे कैसी रहेगी चाल?

चार साल पहले ही कंपनी ने किया था ऐलान

क्वॉलकॉम के अधिकारियों ने करीब चार साल पहले वर्ष 2018 में तेलंगाना के आईटी मिनिस्टर से मुलाकात की थी। इस मुलाकात में उन्होंने अपने ग्रोथ प्लान के बारे में चर्चा की थी जिसके बाद कंपनी ने रिलीज जारी कर अपनी योजनाओं का ऐलान किया था। तेलंगाना में पेशेवरों की मौजूदगी और इंडस्ट्री के लिए फ्रेंडली पॉलिसी के चलते क्वॉलकॉम ने तेलंगाना में अपना विस्तार किया।

Colliers की एक रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई, हैदराबाद और पुणे तेजी से ऑफिसों का गढ़ बनता जा रहा है। हैदराबाद की बात करें तो मार्च 2022 तिमाही से सितंबर 2022 तक ऑफिस एब्जॉर्प्शन रिकॉर्ड स्तर 56 लाख स्क्वॉयर फीट पर पहुंच गया जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 37 लाख स्क्वॉयर फीट था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।