Britain New PM: इंग्लैंड के पूर्व वित्तमंत्री और नया पीएम बनने की दौड़ में आगे चल रहे ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने अपने परिवार की संपत्ति से जुड़े विवादों पर सफाई दी है। उन्होंने रविवार (17 जुलाई) को एक टीवी डिबेट में इस बारे में खुलकर बात की। सुनक की शादी इंफोसिस के को-फाउंडर एनआर नारायणमूर्ति (NR Narayana Murthy) की बेटी अक्षता मूर्ति (Akshata Murty) से हुई है।
सुनक के परिवार की संपत्ति और उस पर चुकाए जाने वाले टैक्स को लेकर लंबे समय से सवाल उठते रहे हैं। आईटीवी पर प्रसारित एक डिबेट में सुनक ने रविवार को बताया कि उन्हें अपने ससुर एनआर नारायणमूर्ति की उपलब्धि और जिंदगी पर कितना गर्व है।
इंग्लैंड के पूर्व वित्तमंत्री ने कहा, "मेरे ससुर के पास कुछ भी नहीं था। उनकी आंखों में सिर्फ एक सपना था और दो सौ पाउंड थे, जो मेरी सास ने उन्हें दिए थे। और उससे उन्होंने दुनिया की सबसे बड़ी और प्रतिष्ठित कंपनियों में से एक खड़ी की। यहां इंग्लैंड में इस कंपनी के हजारों एंप्लॉयीज हैं।"
सुनक ने कहा, "यह ऐसी कहानी है, जिस पर मुझे वास्तव में गर्व है और बतौर प्रधानमंत्री मैं सफलता की यहां ऐसी कई कहानियां बनाना चाहता हूं।" सुनकर ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के इस्तीफे के बाद नए प्रधानमंत्री को चुनने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सुनक इस दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं।
गुरुवार को टोरी सासंदों के बीच हुई वोटिंग में सुनक के पक्ष में 101 वोट पड़े। Penny Mordaunt के पक्ष में 83 वेट और Liz Truss के पक्ष में 64 वोट पड़े। अभी कुछ दौर की वोटिंग बाकी है। इसके बाद ही पता चलेगा कि इंग्लैंड का नया प्रधानमंत्री कौन होगा।
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक, मूर्ति के पास करीब 1.3 अरब डॉलर की संपत्ति है। इसमें इंडियन आईटी कंपनी Infosys में उनकी हिस्सेदारी का बड़ा हाथ है। इसकी स्थापान उनके पिता एनआर नारायणमूर्ति ने की थी। 2011 से अब तक इंफोसिस के शेयर 2000 फीसदी चढ़ चुके हैं।
इंफोसिस इंडिया की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी है। इसका बिजनेस अमेरिका, इंग्लैंड सहित दुनिया के कई देशों में है। नारायणमूर्ति ने अपने कुछ दोस्तों से मिलकर इसकी स्थापना की थी। इसे इंडिया की सबसे प्रतिष्ठित कंपनियों में से एक माना जाता है।