ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने मंगलवार को किंग चार्ल्स तृतीय के साथ मुलाकात के बाद औपचारिक रूप से भारतीय मूल के पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभाल लिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें उनके पूर्ववर्ती द्वारा की गई कुछ "गलतियों" को दुरुस्त करने के लिए चुना गया है।
सुनक को दिवाली के दिन निर्विरोध कंजर्वेटिव पार्टी का नया नेता चुना गया था। 42 वर्षीय ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री सुनक हिंदू हैं और वह पिछले 210 साल में ब्रिटेन के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री हैं। पेशे से बैंकर रहे सुनक ने किंग से मुलाकात के बाद कहा कि उन्होंने नई सरकार बनाने के लिए महाराजा चार्ल्स तृतीय के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है।
भारतीय मूल के पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री
ऋषि सुनक का जन्म 12 मई 1980 को ब्रिटेन के साउथम्पैटन में भारतीय मूल के माता-पिता के यहां हुआ था। वह एक मध्यमवर्गीय परिवार में पले-बढ़े। उनके पिता एक फैमिली डॉक्टर और उनकी मां एक फार्मासिस्ट थीं। ऋषि के दादा-दादी का जन्म पंजाब प्रांत (ब्रिटिश इंडिया) में हुआ था। इस लिहाज से उनकी जड़ें भारत से जुड़ी हुई हैं। ऋषि तीन बहन-भाई में सबसे बड़े हैं।
चुनावी अभियान के दौरान उन्होंने अपने संघर्ष के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मैं दुकान में काम करते और दवाइयां पहुंचाते बड़ा हुआ हूं। मैंने सड़क किनारे भारतीय रेस्तरां में वेटर के रूप में काम किया। उन्होंने कहा कि कैसे उनके माता-पिता ने उन्हें ब्रिटेन के सबसे महंगे और विशिष्ट बोर्डिंग स्कूलों में से एक विनचेस्टर कॉलेज में भेजने के लिए दिन-रात मेहनत की।
भगवद गीता पर शपथ लेने वाले पहले कैबिनेट मंत्री
ऋषि सुनक हिंदू धर्म को मानते हैं और वह बहुत बड़े कृष्ण भक्त हैं। सांसद पद की शपथ उन्होंने ब्रिटिश संसद यानी ऑफ कामंस में भगवत गीता से ली थी। इसके अलावा ऋषि सनक को जब ब्रिटेन का वित्त मंत्री बनाया गया था तो उन्होंने भगवद गीता पर हाथ रखकर शपथ ली थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि मैं अब ब्रिटेन का नागरिक हूं। लेकिन मेरा धर्म हिंदू है। मेरी धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत भारतीय है। मैं गर्व से कहता हूं कि मैं हिंदू हूं और मेरी पहचान भी हिंदू है।
सुनक दर्शन के लिए अक्सर श्रीकृष्ण मंदिर जाते रहते हैं। उनका हिंदू धर्म में गहरी आस्था है। ऋषि सुनक अक्सर यह बात कहते हैं कि जब वह तनावपूर्ण स्थिति में रहते हैं तो भगवत गीता को पढ़ते हैं। इससे उन्हें बड़ी मानसिक शांति मिलती है और वह समस्याओं का निदान कर पाते हैं। पिछले दिनों जन्माष्टमी के अवसर पर वह पत्नी अक्षता के साथ लंदन के भक्तिवेदांत मनोर मंदिर गए और भगवान कृष्ण का दर्शन कर आशीर्वाद लिया था। ऋषि ने डाउनिंग स्ट्रीट स्थित अपने घर पर दीवाली में दीए भी जलाए थे।
ब्रिटेन का नेतृत्व करने वाले पहले पहले गैर-श्वेत नेता
ऋषि सनक शीर्ष पद पर पहुंचने वाले ब्रिटेन के पहले गैर-श्वेत नेता बन गए हैं। वह ब्रिटेन के पहले हिंदू प्रधानमंत्री भी हैं। सुनक के दादा-दादी ब्रिटिश शासन वाले भारत में पैदा हुए थे लेकिन उनका जन्मस्थान गुजरांवाला आधुनिक पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित है। इस प्रकार, एक अजीब तरीके से नए ब्रिटिश नेता एक भारतीय और एक पाकिस्तानी दोनों है।
यूनाइटेड किंगडम के सबसे युवा और अमीर पीएम
42 साल की उम्र में सुनक 200 से अधिक वर्षों में सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री हैं। इससे पहले विलियम पिट 'द यंगर' 24 साल की उम्र में ब्रिटेन के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री थे। ऋषि सुनक ने दिग्गज टेक कंपनी इंफोसिस के प्रमुख नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से शादी की है। उनकी दो बेटियों का नाम कृष्णा और अनुष्का है।
ऋषि सुनक की कुल संपत्ति 730 मिलियन पाउंड से अधिक है। सनक को हाउस ऑफ कॉमन्स का सबसे अमीर व्यक्ति कहा जाता है। वह यूके के सबसे अमीर 250 लोगों की सूची में 222वां स्थान पर हैं। मीडिया रिपोर्टों का दावा है कि उनकी पत्नी अक्षता ब्रिटिश महारानी एलिजाबेथ द्वितीय से भी अधिक धनवान हैं, जिनकी संपत्ति 430 मिलियन पाउंड है।