अक्षता मूर्ति की ये बातें सुनक को बिल्कुल नहीं पसंद, ब्रिटिश पीएम उम्मीदवार ने खोले वाइफ के कई सीक्रेट

Rishi Sunak private life: ब्रिटेन में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ऋषि सुनक ने ब्रिटिश अखबार संडे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में पत्नी अक्षता मूर्ति (Akshata Murty) और अपनी निजी जिदंगी के बारे में ऐसी बातें बताई हैं, जिनसे लोग अब तक अनजान थे

अपडेटेड Aug 08, 2022 पर 1:11 PM
Story continues below Advertisement
सुनक और अक्षता की दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी कृष्णा 11 साल की है। छोटी बेटी अनुष्का 9 साल की है। (फोटो ऋषि सुनक के इंस्टाग्राम अकाउंट से लिया गया है)

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में शामिल ऋषि सुनक (Rishi Sunak) के माता-पिता भारतीय हैं। लेकिन सुनक का जन्म ब्रिटेन में हुआ। उनकी पढ़ाई-लिखाई भी वहीं हुई। इसलिए उनकी जिदंगी के बारे में इंडिया में लोगों की बहुत दिलचस्पी रहती है। इसकी एक वजह यह भी है कि सुनक इंफोसिस (Infosys) के को-फाउंडर एनआर नारायणमूर्ति (NR Narayana Murthy) के दमाद हैं।

ब्रिटिश अखबार संडे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में सुनक ने पत्नी अक्षता मूर्ति (Akshata Murty) और अपनी जिदंगी के बारे में ऐसी बातें बताई हैं, जिनसे लोग अब तक अनजान थे।

ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री ने बेबाकी से कहा कि पहली बार अक्षता को देखते हुए उन्हें 'कुछ-कुछ होने लगा' था। उन्होंने यह भी कहा कि स्वभाव के मामले में दोनों एक दूसरे से बिल्कुल अलग हैं। उन्होंने कहा, "मैं बहुत ज्यादा साथसुथरा रहने वाला व्यक्ति हूं, जबकि अक्षता को अस्तव्यस्त रहना पसंद है। मैं हर काम प्लान के हिसाब से करता हूं जबकि अक्षता वहीं करती है जो उसके मन में आता है।"


यह भी पढ़ें : NITI Aayog: गैर-भाजपा शासित राज्यों के CM ने केंद्र को राज्यों पर अपने फैसले नहीं थोपने की नसीहत दी, जानिए ममता ने कहा क्या

वाइफ के बारे में यह राज खोलते हुए सुनक बहुत सहज नहीं लग रहे थे। उन्होंने कहा, "यह बातें बताने के लिए वह मेरी तारीख नहीं करने वाली हैं। लेकिन मैं आपको जो सच है वह बताउंगा। साफ-सफाई जैसी चीजों में उनका (अक्षता) भरोसा नहीं हैं। उनके आसपास आपको अव्यवस्था दिख जाएगी, इधर-उधर फैले हुए कपड़े... और जूते-चप्पल...हे भगवान।"

सुनक और अक्षता की मुलाकात स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी (Stanford University) में एमबीए की पढ़ाई के दौरान हुई थी। अक्षता को लेकर सुनक की दीवानगी इस कदर थी कि वह क्लास में उनकी बगल में बैठने के लिए उन्होंने अपनी क्लास शिड्यूल तक बदलवा दी थी।

सुनक ने बताया, "हालांकि, इसकी कोई जरूरत नहीं थी, लेकिन मैंने इसलिए ऐसा किया कि हम दोनों एक दूसरे के साथ बैठ सकें।" सुनक और अक्षता की दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी कृष्णा 11 साल की है। छोटी बेटी अनुष्का 9 साल की है। दोनों को पालने में सुनक ने अक्षता की बहुत मदद की है।

सुनक बताते हैं,"मैं बहुत किस्मता वाला था, क्योंकि जब दोनों का जन्म हुआ मैं अपना बिजनेस करता था। मेरे पास पर्याप्त समय होता था। इसलिए मैं बच्चों के साथ ज्यादा समय बिताया करता था। मैं उस हर क्षण का आनंद उठाया। अब भी इलेक्शन के कंपेन के दौरान जब मैं बच्चों को देखता हूं तो मेरे हाथ उन्हें अपनी गोद में लेने के लिए आगे बढ़ जाते हैं।"

सुनक को अप्रैल में 10 डाउनिंग स्ट्रीट के ऊपर मिला सरकार घर छोड़ने को मजबूर होना पड़ा। इसकी वजह उनकी पत्नी के नॉन-डोमिसाइल स्टेटस को लेकर कानूनी विवाद था। बाद में इस विवाद को खत्म करने के मकसद से उन्होंने इस स्टेटस को छोड़ देने का फैसला लिया। वह इंफोसिस में अपनी हिस्सेदारी से होने वाली इनकम पर ब्रिटेन में टैक्स चुकान के ऐलान किया।

ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि अगर वह कंजरवेटिव पार्टी के नेता चुने जाते हैं और प्रधानमंत्री बनते हैं तो उनका परिवार फिर से डाउनिंग स्ट्रीट में लौट आएगा। ब्रिटेन का प्रधानमंत्री कौन बनेगा इसका फैसला 5 सितंबर को होगा। अभी प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में सुनक का मुकाबला लिज ट्रस से है। दोनों में से किसी एक प्रधानमंत्री बनना तय है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।