यूनाइटेड किंगडम के वित्त मंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) और हेल्थ सेक्रेटरी साजिद जाविद (Sajid Javid) ने बुधवार 5 जुलाई को अपना इस्तीफा दे दिया। इन दोनों का यह इस्तीफा ऐसे समय में आया है जब प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) के खिलाफ उनकी ही पार्टी में विरोध बढ़ता जा रहा है। दोनों का इस्तीफा जॉनसन के लिए एक और झटका साबित हो सकता है।