सऊदी अरब ने विदेश मंत्रालय की बैठक में पाकिस्तान के हज कोटा को लेकर चिंता जताई है। सऊदी अरब ने पाकिस्तान से हज कोटा के उम्मीदवारों को चुनने के लिए सावधानी बरतने के लिए कहा है। सॉर्स के मुताबिक सऊदी अरब का कहना है कि गिरफ्तार किए गए भिखारियों में से 90 प्रतिशत पाकिस्तान से हैं। ये सभी भिखारी उमरा वीजा पर सऊदी में आए थे। सऊदी ने पाकिस्तान के विदेश सचिव को हज पर बार-बार अपराधियों को नहीं भेजने की दरख्वास्त की है।
