Get App

Singapore New Travel Rule: क्वारंटीन फ्री ट्रैवेल के लिए नए टिकटों की बिक्री पर लगी रोक

सिंगापुर ने पूरी तरह से वैक्सीन लगवा चुके कुछ देशों के यात्रियों को बिना क्वारंटीन के प्रवेश दिया है हालांकि इन्हें नियमति रूप से टेस्टिंग कराना जरूरी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 22, 2021 पर 10:47 AM
Singapore New Travel Rule: क्वारंटीन फ्री ट्रैवेल के लिए नए टिकटों की बिक्री पर लगी रोक
ओमीक्रोन वेरिएंट को देखते हुए सिंगापुर ने लिया बड़ा फैसला

कोरोना वायरस के नए वेरिएंट से पूरी दुनियया में दहशत का माहौल है। इस बीच सिंगापुर ने अपने क्वांरटीन फ्री ट्रैवेल के एक कार्यक्रम के तहत 23 दिसंबर से 20 जनवरी तक शहर में नई टिकटों पर रोक लगाने का ऐलान किया है। सरकार ने ओमीक्रोन के बढ़ते संक्रमण का हवाला देते हुए यह फैसला लिया है। वैक्सीनेटेड ट्रैवेल लेन ((Vaccinated Travel Lane-VTL कार्यक्रम (programme) के तहत सिंगापुर ने कुछ देशों के यात्रियों के लिए क्वारंटीन की पूरी छूट दी है, जिन्होंने वैक्सीन की पूरी डोज लगवा ली है। हालांकि उन्हें नियमित तौर पर टेस्ट कराना पड़ता है।

सिंगापुर एयरलाइंस (Singapore Airlines) ने अपनी वेबसाइट में पोस्ट कर कहा है कि 23 दिसंबर 2021 से 20 जनवरी 2022 तक नए टिकटों की बिक्री नहीं की जाएगी। एयरलाइंस सिंगापुर सरकार के नियमों का पालन करती है। एयरलाइन ने आगे कहा कि जिन यात्रियों ने VTL के तहत इस दौरान के लिए टिकट की बुकिंग कर ली है वो आगे की तरीख में अपनी यात्रा कर सकते हैं।

मौजूदा समय में VTL या ये टेस्टिंग में कोई बदलाव नहीं किया गया है। मौजूदा समय में बुकिंग करा चुके यात्री अगर VTL के नियमों का पालन करते हैं, उन्हें क्वारंटीन में रहने की जरूरत नहीं है। इस गाइडलाइंस का यात्रियों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

सिंगापुर ने भारत सहित 6 दक्षिण एशियाई देशों से आने वाले यात्रियों पर से हटाया Covid-19 प्रतिबंध

बता दें कि सिंगापुर ने VTL के तहत ऑस्ट्रेलिया (Australia), भारत (India), यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) और संयुक्त राज्य अमेरिका (United States) समेत दो दर्जन देशों के यात्रियों को छूट दी गई है। अगर इन देशों ने नागरिकों ने पूरी तरह से वैक्सीन लगवा ली है, सिंगापुर पहुंचने पर क्वारंटीन में रहने की जरूरत नहीं है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें