कोरोना वायरस के नए वेरिएंट से पूरी दुनियया में दहशत का माहौल है। इस बीच सिंगापुर ने अपने क्वांरटीन फ्री ट्रैवेल के एक कार्यक्रम के तहत 23 दिसंबर से 20 जनवरी तक शहर में नई टिकटों पर रोक लगाने का ऐलान किया है। सरकार ने ओमीक्रोन के बढ़ते संक्रमण का हवाला देते हुए यह फैसला लिया है। वैक्सीनेटेड ट्रैवेल लेन ((Vaccinated Travel Lane-VTL कार्यक्रम (programme) के तहत सिंगापुर ने कुछ देशों के यात्रियों के लिए क्वारंटीन की पूरी छूट दी है, जिन्होंने वैक्सीन की पूरी डोज लगवा ली है। हालांकि उन्हें नियमित तौर पर टेस्ट कराना पड़ता है।