Silver Price Today: चांदी की चमक कम होने का नाम नहीं ले रही है। MCX पर सिल्वर फ्यूचर्स सोमवार (29 सितंबर) को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। शुरुआती ट्रेडिंग में यह 1.3% से ज्यादा बढ़कर ₹1.43 लाख प्रति किलोग्राम हो गया।
Silver Price Today: चांदी की चमक कम होने का नाम नहीं ले रही है। MCX पर सिल्वर फ्यूचर्स सोमवार (29 सितंबर) को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। शुरुआती ट्रेडिंग में यह 1.3% से ज्यादा बढ़कर ₹1.43 लाख प्रति किलोग्राम हो गया।
यह बढ़त ग्लोबल मार्केट की तेजी के साथ भी मेल खा रही है, जहां स्पॉट सिल्वर 1% बढ़कर $46.47 प्रति औंस पर पहुंच गया है। कमजोर रुपये ने भी घरेलू कीमतों को और ऊपर धकेल दिया। रुपये के कमजोर होने से आयातित चीजें जैसे सिल्वर महंगी हो जाती हैं, जिससे घरेलू कीमतें बढ़ जाती हैं।
क्यों बढ़ रहे चांदी के दाम?
अंतरराष्ट्रीय कीमतें इसलिए बढ़ीं क्योंकि बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में ब्याज दर में कटौती की उम्मीद है। साथ ही, भू-राजनीतिक तनाव भी जारी हैं। इसके चलते निवेशक सोने के साथ चांदी जैसी कीमती धातुओं में दोबारा दिलचस्पी दिखा रहे हैं।
चांदी का सुरक्षित निवेश के साथ बड़े पैमाने पर औद्योगिक इस्तेमाल भी होता है। इसने 2025 में कई अन्य निवेश विकल्पों से बेहतर प्रदर्शन किया है।
इंडस्ट्रियल डिमांड भी वजह
सिल्वर की इंडस्ट्रियल डिमांड भी काफी ज्यादा है। इसका सोलर पैनल, इलेक्ट्रॉनिक्स, सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में काफी ज्यादा इस्तेमाल होता है। यह फैक्टर चांदी को ग्रीन एनर्जी और टेक्नोलॉजी सेक्टर में अहम बना रहा है। एनालिस्टों के मुताबिक, चांदी की यह दोहरी भूमिका यानी कीमती और औद्योगिक धातु होना निवेशकों का भरोसा मजबूत कर रही है।
एक्सिस म्यूचुअल फंड की रिपोर्ट बताती है कि सिल्वर की लंबी अवधि की ग्रोथ की कहानी क्लीन एनर्जी और ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग डिमांड से जुड़ी है।
कितना बढ़ेगा चांदी का भाव
JM Financial Services में कमोडिटी और करेंसी के वाइस प्रेसिडेंट प्रणव मेर के मुताबिक, इस साल चांदी की कीमत अब तक करीब 60% बढ़ चुकी है। वहीं, सोने में इस दौरान 45% की तेजी देखी गई है। मेर का अनुमान है कि चांदी का भाव जल्द ही ₹1,50,000 से ₹1,70,000 प्रति किलो तक पहुंच सकता है। मौजूदा समय में चांदी का भाव ₹1.43 लाख प्रति किलो है। इसका मतलब है कि इसमें करीब 5% से 19% तक का और उछाल आ सकता है।
Metals Focus के हर्षल बरोत का मानना है कि अगर सोने की रैली जारी रहती है, तो सिल्वर की कीमत और बढ़ सकती है। इसका रेट $50 प्रति औंस तक जा सकता है, जो अभी $47.10 है। इसका मतलब कि हर्षल के अनुमान के मुताबिक भी चांदी की कीमतों में अभी 6% से अधिक उछाल आ सकता है।
चांदी में निवेशकों की दिलचस्पी
निवेशकों की चांदी सिल्वर में दिलचस्पी लगातार बनी हुई है। सिल्वर-सपोर्टेड एक्सचेंज प्रोडक्ट्स में निवेश मजबूत बना हुआ है। फ्यूचर्स मार्केट में भी तेजी के रुझान दिखाई दे रहे हैं। एक्सपर्ट का कहना है कि अन्य निवेशों में उतार-चढ़ाव के बावजूद सिल्वर में निवेशकों का मनोबल पॉजिटिव बना हुआ है।
एनालिस्टों के मुताबिक, ग्लोबल डिमांड और भारत में रुपये के कमजोर होने के कारण सिल्वर की कीमतें निकट भविष्य में मजबूत बनी रहेंगी। लेकिन, अगर रुपये में सुधार आता है या ब्याज दर से जुड़ी उम्मीदों को चोट लगती है, तो शॉर्ट टर्म में गिरावट भी आ सकती है।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।