Get App

Silver Price Today: नए शिखर पर चांदी! किस वजह से बढ़ रहा भाव, आगे कैसी रहेगी चाल? जानिए एक्सपर्ट से

Silver Price Today: MCX पर सिल्वर फ्यूचर्स ₹1.43 लाख प्रति किलो के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। एक्सपर्ट से जानिए कि चांदी की कीमत क्यों बढ़ रही है और इसका अगला बड़ा स्तर क्या होने वाला है।

Suneel Kumarअपडेटेड Sep 29, 2025 पर 3:06 PM
Silver Price Today: नए शिखर पर चांदी! किस वजह से बढ़ रहा भाव, आगे कैसी रहेगी चाल? जानिए एक्सपर्ट से
चांदी का सुरक्षित निवेश के साथ बड़े पैमाने पर औद्योगिक इस्तेमाल भी होता है।

Silver Price Today: चांदी की चमक कम होने का नाम नहीं ले रही है। MCX पर सिल्वर फ्यूचर्स सोमवार (29 सितंबर) को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। शुरुआती ट्रेडिंग में यह 1.3% से ज्यादा बढ़कर ₹1.43 लाख प्रति किलोग्राम हो गया।

यह बढ़त ग्लोबल मार्केट की तेजी के साथ भी मेल खा रही है, जहां स्पॉट सिल्वर 1% बढ़कर $46.47 प्रति औंस पर पहुंच गया है। कमजोर रुपये ने भी घरेलू कीमतों को और ऊपर धकेल दिया। रुपये के कमजोर होने से आयातित चीजें जैसे सिल्वर महंगी हो जाती हैं, जिससे घरेलू कीमतें बढ़ जाती हैं।

क्यों बढ़ रहे चांदी के दाम?

अंतरराष्ट्रीय कीमतें इसलिए बढ़ीं क्योंकि बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में ब्याज दर में कटौती की उम्मीद है। साथ ही, भू-राजनीतिक तनाव भी जारी हैं। इसके चलते निवेशक सोने के साथ चांदी जैसी कीमती धातुओं में दोबारा दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें