Get App

Qualcomm India: क्वालकॉम इंडिया में चिप पैकेजिंग शुरू करना चाहती है, सीओओ आकाश पालकीवाला ने बताया कंपनी का पूरा प्लान

Qualcomm India: क्वालकॉम का स्पेशियलाइजेशन चिप डिजाइनिंग में है। इसके स्नैपड्रैगन प्रोसेसर्स दुनियाभर में मशहूर हैं। इनका इस्तेमाल स्मार्टफोन, टैबलेट्स और लैपटॉप्स में होता है। कंपनी इंडिया में R&D और मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाना चाहती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 29, 2025 पर 3:11 PM
Qualcomm India: क्वालकॉम इंडिया में चिप पैकेजिंग शुरू करना चाहती है, सीओओ आकाश पालकीवाला ने बताया कंपनी का पूरा प्लान
क्वालॉकम चिप बनाने वाली अमेरिकी की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है।

क्वालकॉम इंडिया में चिप पैकेजिंग कपैसिटी का इस्तेमाल करना चाहती है। वह टाटा समूह सहित कई कंपनियों से बातचीत कर रही है। वह चिप बनाने वाली नई कंपनियों से भी बातचीत करने को तैयार है। क्वालकॉम के इंडिया के प्लान के बारे में कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग अफसर आकाश पालकीवाला ने बताया। वह कंपनी के चीफ फाइनेंशियल अफसर भी हैं। क्वालॉकम चिप बनाने वाली अमेरिकी की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है।

क्वालकॉम की नजरें सेमीकंडक्टर्स से जुड़े मौकों पर

Qualcomm का स्पेशियलाइजेशन चिप डिजाइनिंग में है। इसके स्नैपड्रैगन प्रोसेसर्स दुनियाभर में मशहूर हैं। इनका इस्तेमाल स्मार्टफोन, टैबलेट्स और लैपटॉप्स में होता है। कंपनी इंडिया में R&D और मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाना चाहती है। कंपनी इंडिया के डिजिटल ईकोसिस्टम में बड़ा रोल निभाना चाहती है। इसके लिए इंडिया में सेमीकंडक्टर्स और AI से जुड़े मौकों का फायदा उठाना चाहती है। पालकीवाला ने मनीकंट्रोल से बातचीत में इंडिया को लेकर कंपनी के प्लान के बारे में विस्तार से बताया।

इंडिया में वेंचर कैपिटल इनवेस्टमेंट कर रही कंपनी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें