क्वालकॉम इंडिया में चिप पैकेजिंग कपैसिटी का इस्तेमाल करना चाहती है। वह टाटा समूह सहित कई कंपनियों से बातचीत कर रही है। वह चिप बनाने वाली नई कंपनियों से भी बातचीत करने को तैयार है। क्वालकॉम के इंडिया के प्लान के बारे में कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग अफसर आकाश पालकीवाला ने बताया। वह कंपनी के चीफ फाइनेंशियल अफसर भी हैं। क्वालॉकम चिप बनाने वाली अमेरिकी की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है।