Nothing Phone 3a Lite: अगर आप स्मार्टफोन लेने का प्लान बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। दरअसल, Nothing ने बुधवार को अपना नया फ्लैगिशप स्मार्टफोन Nothing Phone 3a Lite को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। इस फोन में AMOLED डिस्प्ले, 4nm MediaTek Dimensity 7300 Pro चिपसेट और 5,000mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन Android 15 पर बेस्ड Nothing OS 3.5 पर चलता है। अब चलिए फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में डिटेल में जानते हैं।
