Get App

Nothing Phone 3a Lite हुआ लॉन्च, दमदार फीचर्स और बजट फ्रेंडली कीमत के साथ

Nothing Phone 3a Lite: अगर आप स्मार्टफोन लेने का प्लान बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। दरअसल, Nothing ने बुधवार को अपना नया फ्लैगिशप स्मार्टफोन Nothing Phone 3a Lite को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। इस फोन में AMOLED डिस्प्ले और 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Oct 30, 2025 पर 12:32 PM
Nothing Phone 3a Lite हुआ लॉन्च, दमदार फीचर्स और बजट फ्रेंडली कीमत के साथ
Nothing Phone 3a Lite हुआ लॉन्च, दमदार फीचर्स और बजट फ्रेंडली कीमत के साथ

Nothing Phone 3a Lite: अगर आप स्मार्टफोन लेने का प्लान बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। दरअसल, Nothing ने बुधवार को अपना नया फ्लैगिशप स्मार्टफोन Nothing Phone 3a Lite को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। इस फोन में AMOLED डिस्प्ले, 4nm MediaTek Dimensity 7300 Pro चिपसेट और 5,000mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन Android 15 पर बेस्ड Nothing OS 3.5 पर चलता है। अब चलिए फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में डिटेल में जानते हैं।

Nothing Phone 3a Lite की कीमत और उपलब्धता

Nothing Phone 3a Lite के 8GB RAM + 128GB इनबिल्ट स्टोरेज की कीमत EUR 249 (करीब 25,600 रुपये) रखी गई है। जबकि यूके में यही वेरिएंट GBP 249 (करीब 29,000 रुपये) का है। टॉप वेरिएंट जिसमें 256GB स्टोरेज है, उसकी कीमत EUR 279 (करीब 28,700 रुपये) है, जबकि यूके में ये GBP 279 (करीब 32,500 रुपये) में उपलब्ध है। इस फोन को कुछ चुनिंदा बाजारों में दो कलर ऑप्शन White और Black में सेल किया जाएगा।

Nothing Phone 3a Lite का 128GB वर्जन Nothing की ऑनलाइन स्टोर और रिटेल पार्टनर्स पर मिलेगा, जबकि 256GB वेरिएंट सिर्फ कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें