Get App

BSNL New Prepaid Plan: बार-बार मिलेगा रिचार्ज से छुटकारा, BSNL लाया ₹347 वाला लंबी वैलिडिटी का प्लान

BSNL New Prepaid Plan: अब अगर कोई भी यूजर BSNL का SIM कार्ड इस्तेमाल करता है या BSNL में स्विच करने की सोच रहा है तो कंपनी ऐसे लोगों के लिए ₹347 वाला प्लान लेकर आई है। इस बेहतरीन प्लान में आपको लंबी वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ हाई स्पीड डेटा और मैसेजिंग की सुविधा भी मिलेगी।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Nov 03, 2025 पर 9:25 AM
BSNL New Prepaid Plan: बार-बार मिलेगा रिचार्ज से छुटकारा, BSNL लाया ₹347 वाला लंबी वैलिडिटी का प्लान
बार-बार मिलेगा रिचार्ज से छुटकारा, BSNL लाया ₹347 वाला लंबी वैलिडिटी का प्लान

BSNL New Prepaid Plan: देश की सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL  अपने यूजर्स के लिए लगातार नए-नए प्लान लेकर आती रहती है। ऐसे में एक बार फिर कंपनी ने एक नया प्लान पेश किया है। दरअसल, अब अगर कोई भी यूजर BSNL का SIM कार्ड इस्तेमाल करता है या BSNL में स्विच करने की सोच रहा है तो कंपनी ऐसे लोगों के लिए ₹347 वाला प्लान लेकर आई है। इस बेहतरीन प्लान में आपको लंबी वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ हाई स्पीड डेटा और मैसेजिंग की सुविधा भी मिलेगी। अगर आप भी बार-बार रिचार्ज करने के झंझट से बचना चाहते हैं तो यह प्लान आपके लिए बेस्ट हो सकता है। आइए इस शानदार प्लान के बारे में डिटेल में जानते हैं।

BSNL का 347 रुपये वाला प्लान

हाल ही में BSNL ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें इस नए प्लान के बारे में बताया गया है। कंपनी ने बताया है कि अगर आप लंबे समय तक चलने वाला बजट-फ्रेंडली प्लान ढूंढ रहे हैं, तो ₹347 वाला प्लान आपके लिए बेस्ट हो सकता है। इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 100 SMS और प्रति दिन 2GB हाई-स्पीड डेटा मिलेगा। वहीं, डेटा लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड 80 kbps हो जाएगी। इस प्लान की वैलिडिटी 50 दिनों की है, यानी आपको लगभग डेढ़ महीने तक बार-बार रिचार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

काफी सस्ता और वैल्यू-फॉर-मनी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें