Amazon vs Perplexity: दुनिया भर के AI स्टार्टअप और उनके प्रोडक्ट्स कई वजहों से आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं। इससे पहले, हमने कई सेलिब्रीटीज और स्टूडियोज को Sora 2 का विरोध करते देखा था। लेकिन अब परेशानी Perplexity के लिए बढ़ गई है, और यह मामला Amazon से जुड़ा हुआ है। हाल ही में, Amazon ने Perplexity को एक 'सीज-एंड-डिसिस्ट' नोटिस भेजा है और और कंपनी से कहा है कि वह अपने Comet AI ब्राउजर के जरिए यूजर्स की ओर से सामान खरीदना बंद करे।
