Oppo A6x 5G: अगर आप कम बजट में एक नया स्मार्टफोन खरीदने चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। दरअसल, चीन की स्मार्टफोन कंपनी Oppo ने भारत में आज (2 दिसंबर) अपना नया फ्लैगशिप फोन Oppo A6x 5G लॉन्च कर दिया है। कपंनी की तरफ से फोन को दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसमें आपको LCD स्क्रीन, MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट और 6,500mAh की बैटरी मिलती है। इसके अलावा, यह फोन Android 15-बेस्ड ColorOS 15 पर चलता है। अब चलिए Oppo A6x 5G के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में जानते हैं।
