e-Aadhaar app: भारत सरकार ने आधार कार्ड अपडेट करने की प्रक्रिया को आसान बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। UIDAI (Unique Identification Authority of India) ई-आधार नामक एक नया मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस अपकमिंग ऐप का उद्देश्य नागरिकों को अपनी आधार जानकारी अपडेट करने का एक आसान और सुरक्षित तरीका प्रदान करना है। इसकी मदद से लोग अपने पर्सनल डीटेल्स जैसे मोबाइल नंबर या संपर्क जानकारी खुद अपडेट कर सकेंगे। इससे लोगों को छोटी-छोटी अपडेट्स के लिए आधार सेंटर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, जिससे समय और मेहनत दोनों की बचत होगी।
