Gold in Smartphones: आप अक्सर कीमती धातुओं और खनिजों के इतना पास होते हैं, जितना आपको अंदाजा भी नहीं होता। हालांकि, हम AI द्वारा खोजे गए नए “rare-earth-free” (दुर्लभ धातु रहित) मैग्नेट और मटेरियल्स के कगार पर हैं, फिर भी अधिकतर निर्माण प्रक्रियाओं में अभी भी अत्यधिक मांग वाली और दुर्लभ धातुओं का उपयोग होता है। इनमें से कुछ धातुएं इलेक्ट्रॉनिक्स के आंतरिक कामकाज के लिए आवश्यक हैं, जैसे बिजली को अच्छी तरह से प्रवाहित करना (conductivity बढ़ाना) या फिर गर्मी को बाहर निकालकर डिवाइस को ठंडा रखना। कल्पना कीजिए कि आपके द्वारा रोजाना इस्तेमाल किए जाने वाले टैबलेट और स्मार्टफोन के अंदर क्या छिपा है। जी हां, असली सोना! सोना बिजली को बेहतरीन तरीके से प्रवाहित करता है, जल्दी खराब नहीं होता (corrosion से बचता है) और तारों व दूसरे कंपोनेंट्स को मजबूती से जोड़ने में मदद करता है।
