Get App

स्मार्टफोन शिपमेंट में 5% की बढ़ोतरी, Apple ने भारत के टॉप-5 ब्रांड्स में बनाई जगह

India smartphone market Q3 2025: जुलाई से सितंबर 2025 (Q3 2025) के बीच भारतीय स्मार्टफोन बाजार ने जबरदस्त रफ्तार पकड़ी। इस दौरान स्मार्टफोन्स की मांग में खासा उछाल दर्ज किया गया। Counterpoint Research की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, देश में स्मार्टफोन शिपमेंट्स में सालाना 5% की बढ़ोतरी हुई है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Nov 04, 2025 पर 6:03 PM
स्मार्टफोन शिपमेंट में 5% की बढ़ोतरी, Apple ने भारत के टॉप-5 ब्रांड्स में बनाई जगह
स्मार्टफोन शिपमेंट में 5% की बढ़ोतरी, Apple ने भारत के टॉप-5 ब्रांड्स में बनाई जगह

India smartphone market Q3 2025: जुलाई से सितंबर 2025 (Q3 2025) के बीच भारतीय स्मार्टफोन बाजार ने जबरदस्त रफ्तार पकड़ी। इस दौरान स्मार्टफोन्स की मांग में खासा उछाल दर्ज किया गया। Counterpoint Research की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, देश में स्मार्टफोन शिपमेंट्स में सालाना 5% की बढ़ोतरी हुई है। यह अवधि Apple के लिए भी खास रहा, क्योंकि कंपनी पहली बार भारत के टॉप-5 स्मार्टफोन ब्रांड्स की लिस्ट में जगह बनाने में सफल रही।

प्रीमियम स्मार्टफोन की डिमांड में जबरदस्त उछाल

काउंटरपॉइंट रिसर्च के रिपोर्ट के मुताबिक, भारत अब धीरे-धीरे वैल्यू (कीमत) ग्रोथ पर केंद्रित हो रहा है। पहले यह वॉल्यूम (यूनिट की बिक्री) पर केंद्रित था। वैल्यू के लिहाज से भारतीय स्मार्टफोन बाजार में 18% की रिकॉर्ड ग्रोथ दर्ज हुई है, जो कि स्मार्टफोन मार्केट की सबसे अधिक तिमाही वैल्यू के रूप भी दर्ज की गई है। यह अब तक की सबसे ऊंची क्वार्टर वैल्यू मानी जा रही है।

रिपोर्ट के अनुसार, 30 हजार रुपए से अधिक कीमत वाले प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट के शिपमेंट में सालाना आधार पर 29% की शानदार बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जिसने पूरे मार्केट वैल्यू को 18% बढ़ा दिया। जबकि एवरेज सेलिंग प्राइस (ASP) को लेकर 13% की बढ़त दर्ज की गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें