India smartphone market Q3 2025: जुलाई से सितंबर 2025 (Q3 2025) के बीच भारतीय स्मार्टफोन बाजार ने जबरदस्त रफ्तार पकड़ी। इस दौरान स्मार्टफोन्स की मांग में खासा उछाल दर्ज किया गया। Counterpoint Research की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, देश में स्मार्टफोन शिपमेंट्स में सालाना 5% की बढ़ोतरी हुई है। यह अवधि Apple के लिए भी खास रहा, क्योंकि कंपनी पहली बार भारत के टॉप-5 स्मार्टफोन ब्रांड्स की लिस्ट में जगह बनाने में सफल रही।
