Get App

ChatGPT Go India: OpenAI का खास ऑफर, 4 नवंबर से भारत में मिलेगा ChatGPT Go का फ्री एक्सेस

ChatGPT Go India: भारत की तेजी से बढ़ती AI कम्युनिटी के साथ अपने संबंधों को मजबूत करने के लिए, OpenAI ने मंगलवार, 28 अक्टूबर को घोषणा की कि वह 4 नवंबर से साइन अप करने वाले किसी भी भारतीय यूजर्स के लिए ChatGPT Go को पूरे एक साल के लिए फ्री कर रहा है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Nov 04, 2025 पर 11:39 AM
ChatGPT Go India: OpenAI का खास ऑफर, 4 नवंबर से भारत में मिलेगा ChatGPT Go का फ्री एक्सेस
OpenAI का खास ऑफर, 4 नवंबर से भारत में मिलेगा ChatGPT Go का फ्री एक्सेस

ChatGPT Go India: भारत की तेजी से बढ़ती AI कम्युनिटी के साथ अपने संबंधों को मजबूत करने के लिए, OpenAI ने मंगलवार, 28 अक्टूबर को घोषणा की कि वह 4 नवंबर से साइन अप करने वाले किसी भी भारतीय यूजर्स के लिए ChatGPT Go को पूरे एक साल के लिए फ्री कर रहा है। यह घोषणा 4 नवंबर को बेंगलुरु में कंपनी के पहले DevDay Exchange इवेंट के दौरान की गई। यह उपलब्धि दिखाता है कि भारत ChatGPT के सबसे बड़े बाजारों में से एक बन गया है।

इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया ChatGPT Go, एक मिड लेवल सब्सक्रिप्शन है जिसे रोजाना के यूजर्स को OpenAI के एडवांस टूल्स तक किफायती दामों पर ज्यादा पहुंच प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह प्लान नए और सबसे एडवांस AI मॉडल GPT-5 पर आधारित है। इसके तहत यूजर्स को ज्यादा मैसेज भेजने की लिमिट, हर दिन ज्यादा इमेज बनाने की सुविधा, फाइल और इमेज अपलोड करने की बेहतर क्षमता, और लंबी मेमोरी मिलती है, जिससे बातचीत पहले से ज्यादा पर्सनल और स्मूथ बन जाती है।

यह प्लान भारत में अगस्त में लॉन्च किया गया था, जब स्थानीय यूजर्स ने कम दाम में प्रीमियम ChatGPT फीचर्स का इस्तेमाल करने की मांग की थी। OpenAI के लिए यह रणनीति कारगर रही, क्योंकि पहले ही महीने में भारत में भुगतान करने वाले ChatGPT ग्राहकों की संख्या दोगुनी से भी ज्यादा हो गई। इस सफलता के बाद कंपनी ने ChatGPT Go को दुनिया के लगभग 90 देशों में शुरू करने का फैसला किया।

हालांकि, भारत इस मामले में एक अलग पहचान रखता है, क्योंकि यह अब ChatGPT का दूसरा सबसे बड़ा बाजार है, जहां स्टूडेंट्स से लेकर प्रोफेशनल्स और डेवलपर्स तक, लाखों यूजर्स रोजाना इसका इस्तेमाल करते रहते हैं। ये यूजर्स क्रिएटिविटी, रिसर्च और प्रोडक्टिविटी जैसे कामों में AI को अपना रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें