CCTV Hacking Scandal: राजकोट के एक अस्पताल में हुई डिजिटल लापरवाही ने भारत के सबसे बड़े साइबर अपराधों में से एक का खुलासा किया है। यह मामला तब प्रकाश में आया जब हैकरों ने पायल मैटरनिटी अस्पताल के CCTV सिस्टम में 'admin123' जैसे आसान और डिफॉल्ट पासवर्ड का यूज करके सिस्टम में एक्सेस पा लिया। इस हैकिंग के माध्यम से हजारों घंटे की सेंसिटिव फुटेज चुरा ली गई, जिसे बाद में वैश्विक पोर्न नेटवर्कों के माध्यम से बेचा गया। जनवरी से दिसंबर 2024 के बीच हुई इस सेंधमारी ने 20 राज्यों में 80 से अधिक CCTV डैशबोर्ड को टारगेट किया और देश भर से कम से कम 50,000 क्लिप्स चोरी की गईं।
