Get App

Bihar Chunav 2025: किसानों को धान पर ₹300, गेहूं पर ₹400 का बोनस MSP, वोटिंग से दो दिन पहले तेजस्वी का बड़ा ऐलान

Bihar Assembly Election 2025: पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए यादव ने कहा, “सरकार बनने के बाद 14 जनवरी को हमारी सरकार एक साल का पूरा पैसा माता-बहनों के खाते में भेज देगी। यह हमारी बहनों के सशक्तीकरण की दिशा में पहला कदम होगा

Shubham Sharmaअपडेटेड Nov 04, 2025 पर 1:06 PM
Bihar Chunav 2025: किसानों को धान पर ₹300, गेहूं पर ₹400 का बोनस MSP, वोटिंग से दो दिन पहले तेजस्वी का बड़ा ऐलान
Bihar Chunav 2025: किसानों को धान पर 300, गेहूं पर 400 रुपए का बोनस MSP, वोटिंग से दो दिन पहले तेजस्वी का बड़ा ऐलान

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से दो दिन पहले मुख्यमंत्री पद के लिए महागठबंधन के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कई बड़े ऐलान किए। उन्होंने मंगलवार को कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है, तो ‘माई बहिन योजना’ के तहत एक साल की पूरी रकम के रूप में 30,000 रुपए सीधे महिलाओं के बैंक खातों में भेजे जाएंगे। पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए यादव ने कहा, “सरकार बनने के बाद 14 जनवरी को हमारी सरकार एक साल का पूरा पैसा माता-बहनों के खाते में भेज देगी। यह हमारी बहनों के सशक्तीकरण की दिशा में पहला कदम होगा।”

उन्होंने कहा कि यह योजना राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से शुरू की जाएगी और लाभार्थियों को किसी भी तरह की जटिल प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़ेगा।

किसानों को फ्री बिजली और MSP बोनस

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी ने यह घोषणा भी की कि किसानों को धान पर प्रति क्विंटल 300 रुपए और गेहूं पर प्रति क्विंटल 400 रुपए MSP बोनस के रूप में दिए जाएंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें