Som Pradosh Vrat 2025: आज कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष का त्रयोदशी व्रत यानी प्रदोष व्रत है। इस व्रत को प्रदोष व्रत कहते हैं। इस व्रत का महत्व उसके दिन से और भी बढ़ जाता है। जैसे आज का व्रत सोमवार के दिन होने की वजह से सोम प्रदोष व्रत है। प्रदोष व्रत भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित होता है। सोमवार के दिन प्रदोष व्रत होने पर इसका महत्व और बढ़ जाता है, क्योंकि सोमवार का दिन भी भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सोम प्रदोष व्रत करने से कर्ज, आर्थिक संकट और मानसिक तनाव दूर होता है। यह व्रत सौ जन्मों तक के पापों का नाश करने में समर्थ माना जाता है। आइए जानें इस व्रत का महत्व, पूजा विधि और मुहूर्त
