Credit Cards

लेबनान विस्फोट में मारे जाने वालों में हिजबुल्ला सांसद का बेटा भी शामिल, ईरान के राजदूत भी हमले में घायल

ईरान समर्थित लेबनानी आतंकवादी संगठन हिजबुल्ला के सैकड़ों सदस्यों के पेजर्स में एक साथ विस्फोट हुआ है, जिसमें 8 लोग के मारे जाने और 2,750 के जख्मी होने की खबर है। मारे जाने वालों में हिजबुल्ला सांसद का बेटा भी शामिल है। लेबनान और सीरिया के कुछ हिस्सों में सैकडों पेजर्स में एक साथ विस्फोट हुआ है। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री फिरास आबियाद ने बताया कि घायलों में 200 की हालत गंभीर है

अपडेटेड Sep 17, 2024 पर 10:08 PM
Story continues below Advertisement

ईरान समर्थित लेबनानी आतंकवादी संगठन हिजबुल्ला के सैकड़ों सदस्यों के पेजर्स में एक साथ विस्फोट हुआ है, जिसमें 8 लोग के मारे जाने और 2,750 के जख्मी होने की खबर है। मारे जाने वालों में हिजबुल्ला सांसद का बेटा भी शामिल है। लेबनान और सीरिया के कुछ हिस्सों में सैकडों पेजर्स में एक साथ विस्फोट हुआ है। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री फिरास आबियाद ने बताया कि घायलों में 200 की हालत गंभीर है। इस बीच, हिजबुल्ला के अधिकारियों ने बताया कि ग्रुप के नए पेजर्स में विस्फोट में एक लड़की के भी मारे जाने की खबर है।

हिजबुल्ला के गढ़ में पेजर के लेटेस्ट मॉडल में हुए विस्फोट

वहीं सुरक्षा सूत्रों के मुताबिक, जिन पेजरों में विस्फोट हुआ है, वे लेटेस्ट मॉडल थे, उन्हें हिज्बुल्ला की ओर से लाया गया था। इन धमाकों के बाद बेरूत के दक्षिणी इलाकों में मौजूद तमाम अस्पतालों में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया। एक सूत्र के अनुसार बेरूत के दक्षिण लेबनान और पूर्वी बेका घाटी में हिजबुल्ला के गढ़ में सैकड़ों हिजबुल्ला सदस्य अपने पेजर में विस्फोट के कारण घायल हुए हैं।

ईरान के राजदूत भी घायल


ईरान की न्यूज एजेंसी के मुताबिक, इस घटना में लेबनान में ईरान के राजदूत मोजतबा अमानी भी घायल हुए हैं। वहीं हिज्बुल्ला के एक सदस्य ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि यह सबसे बड़ा सुरक्षा उल्लंघन है। कुछ महीने पहले ही हिजबुल्ला के नेता हसन नसरुल्ला ने अपने लड़ाकों से स्मार्टफोन इस्तेमाल न करने की अपील की थी, क्योंकि इस्राइल के पास स्मार्टफोन को हैक या उसमें से जानकारी निकालने की तकनीक है। इस वजह से ही हिजबुल्ला ने अपने संचार माध्यम को बेहतर बनाने के लिए स्मार्टफोन की जगह पेजर का सहारा लिया था।

हिजबुल्ला के अधिकारियों ने इस हमले के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है। लेबनाम सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच ये धमाके हुए हैं। बहरहाल, इजरायल की सेना की तरफ से इस सिलसिले में अभी तक कोई टिप्पणी नहीं देखने को मिली है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।