Credit Cards

Kalawa Raksha Sutra: हिंदू छात्र की कलाई से टीचर ने कटवा दिया कलावा, मचा बवाल, हिंदू महासभा ने की कार्रवाई की मांग

South Africa Hindu Student: दक्षिण अफ्रीका में एक अध्यापक ने हिंदू छात्र की कलाई पर बंधा कलावा कटवा दिया। इसके बवाल शुरू हो गया। हिंदू समुदाय के लोगों ने कार्रवाई की मांग की है और इसे शिक्षक का असंवेदनशील और गैरजिम्मेदाराना कदम बताया है। घटना क्वाजुलू-नाताल प्रांत के ड्रैकेंसबर्ग के सेकेंड्री स्कूल में हुई

अपडेटेड Feb 04, 2025 पर 1:07 PM
Story continues below Advertisement
South Africa Hindu student: दक्षिण अफ्रीका में एक शिक्षक ने हिंदू छात्र की कलाई पर बंधा कलावा काट दिया।

दक्षिण अफ्रीका में एक शिक्षक ने कथित तौर पर एक हिंदू विद्यार्थी की कलाई से कलावा काट दिया। जिसके बाद समुदाय के सदस्यों ने इस 'असंवेदनशील और गैरजिम्मेदाराना बताया है। हिंदू समुदाय इस घटना की कड़ी आलोचना की है। यह घटना पिछले हफ्ते क्वाजुलु-नताल प्रांत के ड्रेकेंसबर्ग सेकेंडरी स्कूल में हुई है। दक्षिण अफ्रीकी हिंदू महासभा (SAHMS) ने शिक्षक की तरफ हिंदू विद्यार्थी की कलाई से कथित तौर पर पवित्र कलावा काटे जाने के बाद शिक्षा अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है। इसे शिक्षक का असंवेदनशील और गैरजिम्मेदाराना कदम बताया है।

इधर मामला बढ़ने पर स्कूल प्रशासन बैकफट पर आ गया। स्कूल प्रशासन ने घटना की जांच का आश्वासन दिया है। स्कूल प्रशासन ने कहा कि धार्मिक सहिष्णुता की भावना का सम्मान करते हुए शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

SAHMS ने जताई नाराजगी


दक्षिण अफ्रीकी हिंदू महासभा (SAHMS) ने स्कूल प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। संगठन ने कहा कि हम इस मामले की जांच कर रहे हैं। हालांकि पीड़ित पक्ष इस मामले में खुलकर सामने नहीं आ रहे हैं। जिससे जांच में कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। SAHMS के अध्यक्ष अश्विन त्रिकमजी ने स्कूल प्रशासन से चर्चा की और बताया कि स्कूल के प्रिंसिपल और गवर्निंग बॉडी के अध्यक्ष खुद हिंदू हैं। त्रिकमजी ने एक पुराने मामले का जिक्र भी किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के सर्वोच्च न्यायालय ने एक हिंदू छात्रा के पक्ष में फैसला सुनाया था। उस छात्रा को नाक में Nose Pin पहनने से रोका गया था, लेकिन अदालत ने कहा था कि किसी भी व्यक्ति को उसकी धार्मिक या सांस्कृतिक प्रथाओं से बाहर नहीं किया जा सकता है।

कलावे का धार्मिक महत्व क्या है?

बता दें कि हिंदू धर्म में कलावे को लोग रक्षा सूत्र के रूप में बांधते हैं। धर्म में ऐसी मान्यता है कि किसी भी पूजा के बाद कलावा बांधने से ईश्वर की कृपा और आशीर्वाद मिलता है। वहीं, कलावे का लाल रंग पॉजिटिव एनर्जी देता है। यही वजह है कि कलावा के रूप में बांधा जाने वाला लाल धागा शरीर और मस्तिष्क के लिए हमेशा अच्छा माना जाता है।

अमेरिका से निकाले जाएंगे 7 लाख से ज्यादा अवैध भारतीय? पहली फ्लाइट दिल्ली के लिए रवाना

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।