श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapaksa) मालदीव की राजधानी माले पहुंच गए हैं। भारी विरोध-प्रदर्शन के बीच राष्ट्रपति गोटाबाया श्रीलंकाई वायु सेना के विमान से देश छोड़कर भाग गए हैं। न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक, उन्होंने बुधवार तड़के पत्नी के साथ अपने देश से मालदीव के लिए उड़ान भरी। गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका में प्रदर्शनकारियों के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास पर कब्जा जमाने के बाद राजपक्षे ने बुधवार को इस्तीफा देने की घोषणा की थी।