कल्पना कीजिए कि आप सिर्फ 8 दिनों के लिए किसी यात्रा पर जाएं, लेकिन महीनों तक लौट ही न पाएं। ऐसा ही हुआ है भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर के साथ। वे 5 जून 2024 को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पहुंचे थे, लेकिन तकनीकी खामियों के कारण उनकी वापसी लगातार टलती जा रही है। नासा और स्पेसएक्स ने फाल्कन-9 रॉकेट से उन्हें लाने की योजना बनाई थी, लेकिन लॉन्च से एक घंटे पहले ही तकनीकी समस्या आ गई और मिशन रोकना पड़ा। अब उनकी धरती पर वापसी 19 मार्च 2025 तक संभव मानी जा रही है।
