सीरिया के दो बड़े शहरों में विद्रोही गुट हयात तहरीर अल शाम के कब्जे के कारण हालात तेजी से बिगड़ते जा रहे हैं। इसी बीच भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने भारतीयों के लिए ट्रैवेल एडवाइजरी जारी कर दी है। जिसमें कहा गया है कि मौजूदा समय में लोग सीरिया यात्रा न करें। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में इमरजेंसी हेल्पलाइन और ईमेल आईडी भी शेयर की है। मंत्रालय ने सीरिया में रह रहे सभी भारतीयों से अपील की है कि वे राजधानी दमिश्क में मौजूद भारतीय दूतावास से संपर्क में रहें। भारत ने यह भी कहा है कि जो लोग तुरंत निकलने की स्थिति में हों वे जल्द से जल्द सीरिया छोड़ दें।
बता दें कि इस्लामिक ग्रुप हयात तहरीर अल-शाम (एचटीएस) ने पिछले हफ्ते राष्ट्रपति बशर अल-असद और उनकी सेना के खिलाफ अटैक कर दिया। इसके बाद से सीरिया में तनाव बढ़ गया है। एचटीएस के अटैक से सरकार की सेना ने भी अपने कदम पीछे खींच लिए हैं। इस अटैक से सीरिया में लगभग 14 साल से चली आ रही गृहयुद्ध की स्थिती पलट गई है।
विदेश मंत्रालय ने सीरिया छोड़ने की दी सलाह
भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा कि सीरिया में रह रहे भारतीय लोग अपडेट के लिए दमिश्क में भारतीय दूतावास के आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर +963 993385973 (व्हाट्सएप पर भी) और ईमेल आईडी hoc.damascus@mea.gov.in पर संपर्क में रहें। विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों को ये भी सलाह दी है कि जो लोग सीरिया से बाहर निकल सकते हैं। वो फौरन सीरिया छोड़ दें। अन्य लोगों से भी अपील की गई है कि वो लोग सावधानी बरतें। अपनी गतिविधियों को सीमित रखें। सीरिया में रह रहे लोग बिना वजह के घर से बाहर न निकलें। इससे पहले भारत ने कहा था कि वह अरब गणराज्य में स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है। सीरिया में लगभग 90,000 भारतीय नागरिक हैं। जिनमें से 14 विभिन्न संयुक्त राष्ट्र संगठनों में काम कर रहे हैं। हमारा मिशन अपने नागरिकों की सुरक्षा करना है।
सीरिया के बड़े शहर पर कब्जा
सीरिया के मध्य में स्थित तीसरे सबसे बड़े शहर होम्स से हजारों लोग पलायन कर गए हैं। विद्रोहियों ने देश के सबसे बड़े शहर अलेप्पो के ज्यादतर हिस्से में कब्जा कर लिया है। आशंका जताई जा रही है कि विद्रोहियों ने राष्ट्रपति बशर अल-असद के खिलाफ बड़े हमले की तैयारी कर ली है।