Tahawwur Rana Extradition: मुंबई 26/11 हमले का आरोपी आतंकी तहव्वुर हुसैन राणा ने भारत में प्रत्यर्पण किए जाने से बचने के लिए आखिरी कोशिश की है। आतंकी ने भारत में यातना का हवाला देते हुए अपने प्रत्यर्पण को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट से तत्काल रोकने की अपील की है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि 26 नवंबर 2008 को मुंबई पर हुए आतंकी हमलों के साजिशकर्ता तहव्वुर राना को भारत प्रत्यर्पित किया जाएगा। अब राणा ने भारत में प्रताड़ित किए जाने के जोखिम का हवाला देते हुए अपने प्रत्यर्पण को रोकने के लिए अंतिम प्रयास के तौर पर अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है।
