Get App

Tariff War: अमेरिका से ही नहीं, कनाडा से भी ट्रेड वार; चीन ने इन चीजों पर लगाया टैरिफ

New Front in Tariff War: चीन ने आज शनिवार को कनाडा के 260 करोड़ डॉलर के कृषि और खाद्य उत्पादों पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। यह अक्टूबर में कनाडा के लगाए गए शुल्कों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई है। इससे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ की धमकी के बीच ट्रेड वार में एक नया मोर्चा खुल गया है

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Mar 08, 2025 पर 1:20 PM
Tariff War: अमेरिका से ही नहीं, कनाडा से भी ट्रेड वार; चीन ने इन चीजों पर लगाया टैरिफ
कनाडा से चीन को सबसे अधिक निर्यात होने वाली चीजों में शुमार सरसों पर चीन ने शुल्क नहीं लगाया है जिससे यह संकेत मिल रहा है कि चीन इस पर कारोबारी बातचीत के लिए तैयार है। (File Photo- Pexels)

New Front in Tariff War: चीन ने आज शनिवार को कनाडा के 260 करोड़ डॉलर के कृषि और खाद्य उत्पादों पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। यह अक्टूबर में कनाडा के लगाए गए शुल्कों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई है। इससे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ की धमकी के बीच ट्रेड वार में एक नया मोर्चा खुल गया है। चीन के कॉमर्स मिनिस्ट्री ने जो शुल्क लगाया है, वह 20 मार्च से प्रभावी होगा। यह कनाडा के चीन की ईवी पर 100 फीसदी के साथ-साथ स्टील और एलुमिनियम के प्रोडक्ट्स पर लगाए गए 25 फीसदी आयात शुल्क से मेल खाता है।

चीन ने किस दर पर लगाया है टैरिफ?

कनाडा से चीन को सबसे अधिक निर्यात होने वाली चीजों में शुमार सरसों पर चीन ने शुल्क नहीं लगाया है जिससे यह संकेत मिल रहा है कि चीन इस पर कारोबारी बातचीत के लिए तैयार है। पिछले साल सरसों को लेकर चीन ने एंटी-डंपिंग से जुड़ी जांच भी शुरू की थी। चीन के कॉमर्स मिनिस्ट्री का कहना है कि कनाडा ने ड्यूटी लगाकर वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (WTO) के नियमों का उल्लंघन किया है जिससे चीन के हितों को नुकसान पहुंचा है। चीन ने कनाडा से 100 करोड़ डॉलर से अधिक के सरसों तेल, ऑयल केक और मटर के आयात पर 100% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। इसके अलावा कनाडा के 160 करोड़ डॉलर के एक्वैटिक प्रोडक्टस जैसे कि मछली इत्यादि और पोर्क पर 25 फीसदी की ड्यूटी लगा दिया है।

कनोला पर चल रही चीन में जांच

सब समाचार

+ और भी पढ़ें