बांग्लादेश में शनिवार यानी 22 जुलाई को एक काफी भयानक बस हादसा (Bangladesh Bus Accident) हो गया है। बांग्लादेश के झालाकाथी सदर के छत्रकंडा इलाके में एक बस तालाब में गिर गई। इस हादसे में कम से कम 17 लोगों के मारे जाने की खबर हैं। इस हादसे में तीन बच्चों के मौत की दुखद खबर भी सामने आई है। वहीं एक्सीडेंट में 25 लोग घायल भी हुए हैं।
यात्रियों ने हादसे के लिए ड्राइवर को बताया जिम्मेदार
इस बेहद ही भयानक बस हादसे में जिंदा बचे यात्रियों ने एक्सीडेंट के लिए बस के ड्राइवर को जिम्मेदार ठहराया है। बस के यात्रियों का कहना था कि बस में क्षमता से ज्यादा यात्रियों को बैठाया गया था। न्यूज एजेंसी ANI ने बांग्लादेशी अखबार, द डेली स्टार की तरफ से बताया कि बशर स्मृति की बस में 52 लोगों की जगह पर 60 से भी ज्यादा लोगों को बैठाया गया था। बस करीब सुबह नौ बजे पिरोजपुर के भंडरिया से निकली थी और लगभग दस बजे बस रिशाल-खुलना राजमार्ग पर छत्रकांडा में सड़क किनारे तालाब में गिरने से हादसे का शिकार हो गई।
हादसे में जिंदा बचने वाले एक यात्री ने कहा कि वे भंडरिया से ही बस में सवार हुए थे। बस यात्रियों से ओवरलोड थी। कुछ यात्री बस के कॉरिडोर में भी खड़े थे। मैंने बस के ड्राइवर को सुपरवाइजर से बात करते हुए देखा. अचानक से ही बस तालाब में जा गिरी। सभी यात्री बस के अंदर फंसे हुए थे। ओवरलोड होने की वजह से बस तालाब में डूब गई। मैं किसी तरह बस से बाहर निकल सका। बरिशाल डिविजनल कमिश्नर एमडी शौकत अली ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी इस हादसे में 17 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
बंग्लादेश में रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं बस हादसे
बांग्लादेश में बस हादसे रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। रोड सेफ्टी फाउंडेशन की एक रिपोर्ट के मुताबिक केवल जून के महीने में ही देश भर में 559 सड़क हादसे हुए हैं। इनमें कुल 562 लोगों की मौत हुई है और 812 घायल हुए हैं।