फ्लाइट के अंदर होने वाली अजीब घटनाएं रुकने का नाम ही नहीं ले रही हैं। पिछले काफी लंबे वक्त से फ्लाइट के अंदर कुछ ऐसी घटनाएं हो रही हैं जो कि सामाचार की सुर्खियों में अपनी जगह बना रही हैं। अब इसी तरह की एक और घटना सामने आई है। मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक बेंगलुरु पुलिस ने आंध्र प्रदेश के एक 29 वर्षीय डेटा इंजीनियर को गिरफ्तार किया है। डेटा इंजीनियर को एक इंटरनेशन फ्लाइट का इमरजेंसी गेट खोलने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। डिटेल के अनुसार, यह घटना 15 जुलाई को पेरिस बेंगलुरु फ्लाइट में हुई और बेंगलुरु में उतरने के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया।
फ्रांस से बंगलुरु लौट रहा था यात्री
फ्लाइट में इमरजेंसी गेट को खोलने की कोशिश करने वाले उस व्यक्ति की पहचान वेंकट मोहित के रूप में हुई और वह अपनी मौसी से मिलने के लिए एयर फ्रांस की उड़ान से पेरिस से बेंगलुरु जा रहा था। आरोपी ने आपातकालीन दरवाजा खोलने की कोशिश की जिसका सामान्य समय में उपयोग नहीं किया जाना चाहिए। जब फ्लाइट बेंगलुरु में उतरी तो एयर फ्रांस के एक कर्मचारी ने एयरपोर्ट अथॉरिटीज से शिकायत दर्ज कराई और आरोप लगाया कि उसने दरवाजा खोलने की कोशिश करके यात्रियों की सुरक्षा को खतरे में डाला। 16 जुलाई को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और फिलहाल वह जमानत पर बाहर है।
मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक मोहित ने बताया कि वह यह चेक करना चाह रहा था कि फ्लाइट का इमरजेंसी गेट सही से काम भी कर रहा था या नहीं। शिकायत मिलने के बाद बेंगलुरु एयरपोर्ट की पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। कथित तौर पर मोहित अमेरिका की एक ग्रॉसरी फर्म में काम करते हैं। जमानत पर रिहा होने से पहले मोहित पर विमान नियम 1937 और आईपीसी 336 के तहत गिरफ्तार किया गया था। बता दें कि इससे पहले भी उड़ान के दौरान फ्लाइट का इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश करने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।