IMD ने महाराष्ट्र और गुजरात में जारी किया बारिश का रेड अलर्ट, हिमाचल और राजस्थान में भी खूब बरस सकते हैं बादल

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने महाराष्ट्र और गुजरात में भारी बारिश के चलते रेड अलर्ट घोषित कर दिया है। दरअसल अभी दोनों ही राज्यों में बहुत भारी बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं। आईएमडी के मुताबिक मध्य महाराष्ट्र और गुजरात के कोस्टल इलाकों में अगले तीन से चार दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश दारी रहने की संभावना जताई गई है। गुजरात और महाराष्ट्र के अलावा हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है

अपडेटेड Jul 22, 2023 पर 4:48 PM
Story continues below Advertisement
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने महाराष्ट्र और गुजरात में भारी बारिश के चलते रेड अलर्ट घोषित कर दिया है। दरअसल अभी दोनों ही राज्यों में बहुत भारी बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं

महाराष्ट्र और गुजरात में भारी बारिश ने कई सारे इलाकों में हालाकार मचा कर रखा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अब इन दोनों ही राज्यों में भारी बारिश के चलते रेड अलर्ट घोषित कर दिया है। दरअसल अभी दोनों ही राज्यों में बहुत भारी बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं। आईएमडी के मुताबिक मध्य महाराष्ट्र और गुजरात के कोस्टल इलाकों में अगले तीन से चार दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश दारी रहने की संभावना जताई गई है। गुजरात और महाराष्ट्र के अलावा हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है।

हिमाचल के लिए भी जारी किया गया अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए दोनों ही राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। 22 जुलाई से 25 जुलाई के बीच पूर्वी राजस्थान और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। वहीं अगले 24 घंटों के दौरान कर्नाटक के कोस्टल एरिया में भी बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। अगले 5 दिनों के दौरान केरल, कर्नाटक, कोस्टल आंध्र प्रदेश, यनम और तेलंगाना में हल्की से मध्यमम बारिश के साथ साथ अलग अलग जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं 25 जुलाई को आंध्र प्रदेश में बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।

दिल्ली में बढ़ा तापमान तो मुंबई में भारी बारिश से ट्रैफिक जाम, जानिए शनिवार के दिन मौसम का हाल


मध्य प्रदेश और ओडिशा में भी बहुत भारी बारिश की संभावना

इसके अलावा आईएमडी ने अगले 5 दिनों के दौरान मध्य भारत में अलग अलग जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है। ओडिशा में भी 25 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। साथ ही मौसम विभाग ने 25 जुलाई तक भारत के पूर्वोत्तर राज्यों असम और मेघालय में भी भारी बारिश की भविष्यवाणी की है।

Abhishek Nandan

Abhishek Nandan

First Published: Jul 22, 2023 4:48 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।