नेपाल में अंतरिम PM की सिफारिश पर संसद भंग, 21 मार्च 2026 को नए चुनाव प्रस्तावित

नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने शुक्रवार को नवनियुक्त प्रधानमंत्री सुशीला कार्की की सिफारिश पर प्रतिनिधि सभा को भंग कर दिया और 21 मार्च, 2026 के लिए नए संसदीय चुनावों की घोषणा की। राष्ट्रपति कार्यालय की सूचना के अनुसार, सदन का विघटन 12 सितंबर की रात 11 बजे से प्रभावी हुआ।

अपडेटेड Sep 13, 2025 पर 8:52 AM
Story continues below Advertisement
नेपाल में अंतरिम PM की सिफारिश पर संसद भंग, 21 मार्च 2026 को नए चुनाव प्रस्तावित

नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने शुक्रवार को नवनियुक्त प्रधानमंत्री सुशीला कार्की की सिफारिश पर प्रतिनिधि सभा को भंग कर दिया और 21 मार्च, 2026 के लिए नए संसदीय चुनावों की घोषणा की। राष्ट्रपति कार्यालय की सूचना के अनुसार, सदन का विघटन 12 सितंबर की रात 11 बजे से प्रभावी हुआ।

बता दें कि 73 वर्षीय पूर्व मुख्य न्यायाधीश कार्की ने शुक्रवार देर रात नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर प्रतिबंध को लेकर हुए हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच के.पी. शर्मा ओली के पद छोड़ने के बाद कई दिनों से चल रहा राजनीतिक गतिरोध समाप्त हो गया। राष्ट्रपति पौडेल ने संविधान के अनुच्छेद 80 के तहत उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

राष्ट्रपति पौडेल ने समारोह के बाद नेपाल की प्रधानमंत्री कार्की को बधाई देते हुए कहा, आप देश को बचाने में सफल होंगी । इस समारोह में नेपाल के मुख्य न्यायाधीश, वरिष्ठ अधिकारी, सुरक्षा प्रमुख, राजनयिक और पूर्व प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टाराई भी शामिल थे।


उनकी नियुक्ति की खबर सुनते ही काठमांडू में जश्न का माहौल हो गया और ‘Gen-Z’ (1997 से 2012 के बीच जन्मी पीढ़ी) के कार्यकर्ता, जिन्होंने ओली के खिलाफ आंदोलन का नेतृत्व किया था। उनकी नियुक्ति का स्वागत करने के लिए राष्ट्रपति कार्यालय के बाहर इकट्ठा हुए। वहीं, सोशल मीडिया पर कार्की के उत्थान की सराहना करते हुए पोस्ट की बाढ़ आ गई, एक यूजर ने लिखा- "हां, यह मेरा घर है, मेरा कॉलेज है, अब मेरा देश भी मां के प्यार, त्याग और स्नेह से चलेगा।"

यह भी पढ़ें: PM मोदी का मणिपुर दौरा आज, 2 साल पहले राज्य में जातीय हिंसा भड़कने के बाद पहला दौरा, विस्थापितों से करेंगे मुलाकात

Ashwani Kumar Srivastava

Ashwani Kumar Srivastava

First Published: Sep 13, 2025 8:52 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।