Tesla CEO Elon Musk : क्या दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी में जारी कमजोरी से टेस्ला के एलॉन मस्क भी दहशत में आ गए हैं। दुनिया के सबसे अमीर शख्स ने खुलासा किया है कि वर्ष 2021 में उसने 93.6 करोड़ रुपये डॉलर में अपने 75 फीसदी बिटकॉइन (bitcoin) बेच दिए हैं।
माना जा रहा है कि यह क्रिप्टोकरेंसी तेजी से कमजोर हुई है, जिससे इलेक्ट्रिक कार कंपनी ऐसा करने को मजबूर हो गई है।
भविष्य में बिटकॉइन खरीद सकते हैं मस्क
अभी तक क्रिप्टोकरेंसीज को लगातार प्रोत्साहन देने वाली सबसे ज्यादा प्रतिष्ठित हस्तियों में से एक रहे मस्क ने संकेत दिए कि वह भविष्य में फिर से बिटकॉइन खरीद सकते हैं।
कॉइनडेस्क की एक खबर के मुताबिक, कंपनी की 20 जुलाई की अर्निंग्स कॉल में मस्क ने कहा कि टेस्ला की बिटकॉइन (bitcoin) की बिक्री से इसे डिजिटल करेंसी (digital currency) पर ‘किसी तरह के फैसले’ के रूप में नहीं देखना चाहिए। मस्क के हवाले से वेबसाइट ने बताया, “हम चीन में कोविड शटडाउन को देखते हुए कंपनी के लिए लिक्विडिटी की स्थिति को लेकर चिंतित हैं।”
टेस्ला के बिटकॉइन में बिकवाली के फैसले पर एक्सपर्ट्स ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं।
क्रिप्टो एक्सचेंज स्विफ्टएक्स के हेड (स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप्स) टॉमी होनैन ने कॉइनटेलीग्राफ से बातचीत में कहा, “मस्क ने कहा कि इस बिकवाली का मतलब बिटकॉइन का फैसला नही है। इस तरह सिर्फ कैश निकाला गया है और इसका मतलब है कि बाजार ने उनके शब्दों पर ध्यान दिया है।” उन्होंने कहा, पिछले 24 घंटे में बिटकॉइन की कीमतों में स्थिरता आई है और हमें आश्चर्य होगा, अगर बिटकॉइन की मौजूदा कीमतों को देखते हुए दूसरे बड़े इनवेस्टर्स ऐसा करते हैं।
कोर बिजनेस से बढ़ी टेस्ला की बेचैनी
आईडीईजी के चीफ इनवेस्टमेंट ऑफिसर मार्कस थिएलेन ने कहा कि बिटकॉइन को टेस्ला के कोर बिजनेस के चलते हुई ‘बेचैनी’ के रूप में देखा जा रहा है। मुझे आश्चर्य नहीं होगा जब बिटकॉइन में स्थिरता आने के साथ टेस्ला उसमें निवेश करती रहे, अन्यथा वह 100 फीसदी बेच देगी।